/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/17/akshara-singh-9-87.jpg)
Akshara Singh Hot Looks( Photo Credit : Social Media)
Akshara Singh Summer Inspired Looks: अक्षरा सिंह तबादला, सत्या, सरकार राज और कई अन्य कई प्रसिद्ध भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक फीस पाने वाले सितारों में से एक हैं. एक्ट्रेस ने अपीन शुरिआत फिल्म फिल्म 'सत्यमेव जयते' के साथ की थी. इस फिल्म में वह रवि किशन के साथ नजर आई थीं. एक्ट्रेस बाद में अपने रोमांटिक नाटकों के लिए पॉपुलर हुईं. अक्षरा सिंह ने हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री जैसे 'काला टीका', 'सूर्यपुत्र कर्ण' आदि में भी बड़े पैमाने पर काम किया है. 2010 से जब उन्होंने अपनी शुरुआत की, तब से उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और जब फैशन की बात आती है तो उसमें वह काफी आगे हैं. आज हम एक्ट्रेस के कुछ हॉट लुक्स के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हें आप गर्मियों में पहन सकते हैं.
अक्षरा सिंह की यह मल्टीकलर फंकी प्रिंट वाली शर्ट ड्रेस बहुत कूल है. अक्षरा ने इस खूबसूरत ड्रेस को मेटैलिक गोल्ड स्नीकर्स के साथ पेयर किया है. इस गुलाबी प्रिंट फ्रिल ड्रेस है जिसे अक्षरा ने क्लासिक लुक पाने के लिए सफेद स्नीकर्स के साथ पेयर किया है.
इस फोटो में अक्षरा सिंह शॉर्ट वन-पीस ड्रेस पहने बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनके पास बहुत सुडौल फिगर है, और इसलिए जब भी वह एक छोटी वन-पीस ड्रेस पहनती हैं तो यह उन्हें और हॉट बना देता है.
अक्षरा सिंह शॉर्ट ड्रेस पहनकर बेहद हॉट दिखाई देती हैं. भोजपुरी दिवा एक स्ट्रैपलेस नीले और सफेद धारीदार बॉडीकॉन ड्रेस में आकर्षक लग रही थीं जिसे उन्होंने एंकल स्ट्रैप हील्स के साथ पेयर किया था.
कैजुअल लुक पाने के लिए स्टार ने हाई स्लिट वाली ब्राइट रेड फ्लोरल स्ट्रैपी ड्रेस पहनी और इसे डेनिम जैकेट के साथ पेयर किया. समर में पहनने के लिए यह ड्रेसेज काफी अच्छी हैं.
यह भी पढ़ें - Adipurush: 'मार्वल कॉमिक्स की तरह बनी है फिल्म,' डीडी शो के डायरेक्टर ने आदिपुरुष टीम को बोली ये बात