Akanksha Dubey: नशे में धुत पार्टी से लौटी थीं आकांक्षा, लड़के ने कमरे तक छोड़ा और 17 मिनट...

Bhojpuri Actress Akanksha Dubey का सुसाइड अभी तक पहेली ही बना हुआ है. उम्मीद है कि पुलिस जांच में इस मामले की परतें खुलेंगी.

Bhojpuri Actress Akanksha Dubey का सुसाइड अभी तक पहेली ही बना हुआ है. उम्मीद है कि पुलिस जांच में इस मामले की परतें खुलेंगी.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Akanksha Dubey  2

आकांक्षा दुबे( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Bhojpuri Actress Akanksha Dubey का सुसाइड अभी तक पहेली ही बना हुआ है. उम्मीद है कि पुलिस जांच में इस मामले की परतें खुलेंगी. बताया जा रहा है कि आकांक्षा ने मरने से पहले एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मैसेज किया था. अक्षरा ने आकांक्षा के सुसाइड की खबर सुन सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की. अक्षरा ने बताया कि आकांक्षा ने उन्हें मैसेज किया था. अक्षरा ने लिखा, 'क्या लिखूं क्या कहूं समझ नहीं आ रहा. कल का तुम्हारा मैसेज कहां हो दीदी वाराणसी में...मुझे अब तक यकीन नहीं हो रहा है कि यह वही एक बहादुर लड़की है जिसने अपने माता-पिता को उम्मीद, एक बेहतर जिदंगी देने की सोच रखी थी. लड़कियों अब भी वक्त है जागो और कुछ भी गलत करने से पहले एक बार अपने माता-पिता के बारे में जरूर सोचो.'

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

साथियों को लगा झटका

आकांक्षा ने कम समय से अच्छा नाम कमा लिया था. यही वजह है कि उनके जाने का झटका इंडस्ट्री में बड़े से बड़े स्टार को लगा है. आम्रपाली दुबे ने आकांक्षा के लिए जिस तरह की पोस्ट लिखी है उससे लगता है कि दोनों में काफी अच्छी बॉन्डिंग थी. आम्रपाली ने लिखा, 'मुझे तुम्हारे साथ खिंचवाई गई हर तस्वीर सिर्फ तुम्हारी उपलब्धियों में इस्तेमाल करनी थी बेटा'.

रानी चटर्जी ने आकांक्षा की तस्वीर शेयर कर लिखा, विश्वास नहीं हो रहा कि यह खबर देख रही हूं. मैं क्या लिखूं ? इस तरह अपनी जिंदगी खत्म करना कोई हल नहीं है. भगवान करे कि वो शांति जो तुम्हें यहां इस दुनिया में नहीं मिली वो अब मिल जाए. बहुत दुख हो रहा है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

होटल मैनेजर ने बताया कैसी थी आकांक्षा की हालत

बताया जा रहा है कि आकांक्षा किसी पार्टी के बाद देर रात करीब 1:55 बजे होटल लौटी थीं. होटल मैनेजर ने बताया कि जब वह वापस आईं तो उन्हें छोड़ने एक लड़का भी आया था. आकांक्षा जब कार से उतरीं तो वह लड़खड़ा रहीं थीं. लड़का आकांक्षा को छोड़ने कमरे तक गया और करीब 17 मिनट तक अंदर ही रहा. उसके बाद होटल से बाहर चला गया. सुबह जब कमरे का दरवाजा खोला गया तब लाइट जल रही थी और बाथरूम का नल भी खुला था. आकांक्षा की मेकअप आर्टिस्ट रेखा मौर्या बताया कि ने वह अपनी दोस्त की बर्थडे पार्टी में गई थीं. इस पार्टी को लेकर उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी.

Akanksha Dubey Akanksha Dubey Suicide Akanksha Dubey Affairs Akanksha Dubey news
      
Advertisment