Akanksha Dubey Case: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का बॉयफ्रेंड समर सिंह गिरफ्तार, लगे ये गंभीर चार्ज

दिवंगत भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में मुख्य आरोपी और एक्ट्रेस के प्रेमी समर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

दिवंगत भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में मुख्य आरोपी और एक्ट्रेस के प्रेमी समर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
Akanksha Dubey case

Akanksha Dubey case( Photo Credit : Social Media)

Akanksha Dubey Suicide Case: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सुसाइड के में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दिवंगत एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड और सिंगर समर सिंह (Samar Singh) को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. समर सिंह पर पुलिस ने अपहरण, शोषण और कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. बता दें कि, आकांक्षा दुबे ने 26 मार्च 2023 को वाराणसी में सुसाइड कर लिया था. वो भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की नामचीन एक्ट्रेस थीं. सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस के म्यूजिक वीडियो काफी वायरल होते थे. 

Advertisment

स्पेशल ऑपरेशन के तहत किया गिरफ्तार
शुक्रवार 7 अप्रैल 2023 को वाराणसी की पुलिस की एक टीम ने गाजियाबाद पुलिस के साथ मिलकर समर सिंह को चार्म कैस्टल सोसाइटी से गिरफ्तार किया है. दोनों शहरों की टीम ने मिलकर समर सिंह के खिलाफ एक स्पेशल सर्च ऑपरेशन चलाया था. साथ ही समर सिंह के भाई संजय सिंह (Sanjay Singh) के खिलाफ निगरानी को लेकर एक नोटिस भी जारी किया गया था. बता दें कि, संजय सिंह को आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में दूसरा मुख्य आरोपी बताया गया है.
 
परिवार ने लगाए थे ये गंभीर आरोप
इस मामले में आकांक्षा दुबे की परिवार ने समर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें सिंगर पर एक्ट्रेस का शोषण करने के आरोप लगाए गए थे. परिजनों का कहना है कि, समर सिंह आकांक्षा दुबे के साथ रिलेशनशिप में था और उसे टॉर्चर करता था. ऐसे में पुलिस ने समर सिंह पर अपहरण के आरोप लगाकर उसे गिरफ्तार किया है. 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी उठे सवाल
इसके अलावा आकांक्षा दुबे का परिवार एक्ट्रेस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए हैं. इस केस में एक्ट्रेस के वकील शशक शेखर त्रिपाठी ने दोबारा पोस्टमार्टम करने या किसी मेडिकल एक्सपर्ट को दिखाने की मांग की है. 

कौन थीं आकांक्षा दुबे? 
आकांक्षा दुबे भोजपुरी सिनेमा की एक फेमस एक्ट्रेस थीं जो अपने धमाकेदार म्यूजिक वीडियो के लिए लोगों के बीच काफी पॉपुलर थीं. सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की जबरदस्त फैन-फॉलोइंग थीं. वह भोजपुरी इंडस्ट्री के सभी बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी थीं. एक्ट्रेस ने फिल्म 'मेरी जंग, मेरा फैसला' से डेब्यू किया था. 

Bhojpuri Cinema bhojpuri actress Samar Singh Akanksha Dubey death Akanksha Dubey suicide case Akanksha Dubey boyfriend Akanksha Dubey Case Akanksha Dubey Affairs Akanksha Dubey Suicide
Advertisment