राखी सांवत ने भोजपुरी गाने में लगाया ठुमका, कहा- पूरा बदनियां पिरा ता..ना आवत बा मजा

राखी सावंत अपने नए भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) से दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं

राखी सावंत अपने नए भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) से दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
राखी सांवत ने भोजपुरी गाने में लगाया ठुमका, कहा- पूरा बदनियां पिरा ता..ना आवत बा मजा

(फोटो- वीडियो ग्रैब)

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर कुछ ऐसा करती हैं जिसके कारण वह लाइम लाइट में आ जाती हैं. आजकल आइटम गर्ल राखी सावंत अपने नए भोजपुरी गाने से दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं. राखी ने इस भोजपुरी गाने में धमाकेदार डांस किया है. राखी सावंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर राखी के हजारों फॉलोअर हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Video: पायलों की छमछम से फैंस का दिल लूटती हुई नजर आईं रानी चटर्जी

राखी का ये भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वायरल हो रहे राखी सावंत के इस गाने का नाम 'नवरत्न तेल' (Navratan Tel) है जिसमें उनके जबरदस्त लटके-झटके देखने को मिल रहे हैं. इस भोजपुरी गाने में राखी लहंगा-चोली पहनने एकदम देसी लुक में नजर आ रही हैं. यहां देखें वीडियो...

बता दें कि कुछ दिनों पहले दीपक कलाल के साथ शादी को लेकर राखी चर्चा में बनी हुई थीं.

Source : News Nation Bureau

bhojpuri song Navratan Tel Rakhi Sawant video Rakhi Sawant bhojpuri song Latest Bhojpuri Songs Rakhi sawant
Advertisment