विनोद यादव की भोजपुरी फिल्म 'कर्म पुत्र' का फर्स्ट लुक रिलीज

अन्नी फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म के टीजर लॉन्च के मौके पर फिल्म से जुड़े ज्यादातर लोग मौजूद थे. इसमें फिल्म के निर्देशक इकबाल बख्श भी शामिल हैं

अन्नी फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म के टीजर लॉन्च के मौके पर फिल्म से जुड़े ज्यादातर लोग मौजूद थे. इसमें फिल्म के निर्देशक इकबाल बख्श भी शामिल हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
karma putra

अभिनेता विनोद यादव की भोजपुरी फिल्म 'कर्म पुत्र' का फर्स्ट लुक जारी( Photo Credit : फोटो- IANS)

फिल्म 'गुंडा' फेम अभिनेता विनोद यादव (Vinod Yadav) ने हाल ही में अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी नई भोजपुरी फिल्म 'कर्म पुत्र' का टीजर रिलीज किया था. अब उन्होंने फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है. इस फिल्म में विनोद काफी खूंखार नजर आ रहे हैं. वैसे तो अभी फिल्म का फर्स्ट लुक ही सामने आया है लेकिन लगता है कि इस फिल्म में भी विनोद ने शानदार अभिनय किया है. साथ ही फिल्म की स्टोरी भी जबरदस्त मालूम पड़ती है. फिल्म में विनोद के अपोजिट माही खान नजर आ रही हैं. हालांकि फिल्म के टीजर में वो नजर नहीं आईं थीं. हालांकि अब कहा जा रहा है कि फिल्म में माही का किरदार भी काफी जबरदस्त है. माही ने कई फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम किया है और इस समय तो वे काफी व्यस्त नजर आ रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: भोजपुरी एक्ट्रेस प्राची सिंह ने किया करीना के गाने पर डांस, वीडियो वायरल

अन्नी फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म के टीजर लॉन्च के मौके पर फिल्म से जुड़े ज्यादातर लोग मौजूद थे. इसमें फिल्म के निर्देशक इकबाल बख्श भी शामिल हैं. बख्श पहले भी विनोद यादव के साथ गुंडा में काम कर चुके हैं. कर्म पुत्र फिल्म के निर्माता वी. कुमार और सह निर्माता साक्षी विनोद यादव हैं. वहीं यह फिल्म विकाश विश्वकर्मा ने लिखी है. इसके सिनेमेटोग्राफर संतोष सिंह, डांस डायरेक्टर रिक्की गुप्ता हैं. फिल्म की कहानी का ज्यादा खुलासा तो नहीं किया गया है, परंतु टाइटल से इतना पता चलता है कि फिल्म में विनोद अपने भाग्य को आजमाते दिखाई देने वाले हैं.

अभिनेता विनोद यादव ने बताया था, 'इस फिल्म में मेरा किरदार पहले की अपेक्षा काफी महत्वपूर्ण है. पूरी फिल्म कर्म शब्द के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में आपको कई रोमांचक दृश्य देखने को मिलेंगे. मैं कहानी के बारे ज्यादा नहीं बता सकता हूं, लेकिन इतना कह सकता हूं कि हमारी फिल्म आम भोजपुरी फिल्मों से हटकर होगी.' फिल्म के निर्देशक इकबाल बख्श ने कहा था, 'मैंने विनोद के साथ पहले भी काम किया है. वह बहुत ही उम्दा कलाकार हैं. उनके साथ सेट पर बहुत मजा आता है क्योंकि वह बड़े ही हंसमुख इंसान हैं जो कि सेट पर सबके साथ घुल मिलकर रहते हैं. फिल्म में विनोद का किरदार काफी स्ट्रांग है.'

HIGHLIGHTS

  • विनोद यादव की फिल्म 'कर्म पुत्र' का फर्स्ट लुक जारी
  • इससे पहले फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था
  • फिल्म में विनोद के अपोजिट माही खान नजर आ रही हैं
Bhojpuri film Karma Putra Vinod Yadav
Advertisment