/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/09/vinayanand-70.jpg)
विनय आनंद( Photo Credit : फोटो- @vinayanand786 Instagram)
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) के भांजे विनय आनंद (Vinay Anand) इन दिनों लगातार म्यूजिक की दुनिया में सक्रिय नजर आ रहे हैं. अब वे एक 'सैड सॉन्ग' लेकर आए हैं. यह गाना उनकी कंपनी फ्लाइंग हॉर्सेस म्यूजिक इंटरटेंमेंट पर रिलीज की गई है. विनय आनंद (Vinay Anand) का गाना 'बेवफाई तेरी बन गई दुश्मन' (Bewafayi Teri Ban Gayi Dushman) के संगीतकार ज्योति आनंद हैं और गीतकार संजय कबीर हैं. गाने में विनय आनंद ने आवाज दी है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. उनके प्रशंसक इस गाने की खूब तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: रैपर हितेश्वर ने सलमान के 'दबंग' से प्रेरित होकर बनाया ये धमाकेदार गाना
गाने को मिल रहे श्रोताओं के प्यार से विनय आनंद (Vinay Anand)गदगद हैं और वे कहते हैं, 'प्रेम में अक्सर ही वो वक्त आता है, जब दिल टूटता है. कुछ इसी स्थित को लेकर मैंने यह गाना बनाया है. यह विशुद्ध रूप से 'सैड सॉन्ग' है, जो लोगों को पसंद आ रही है.'
हिंदी फिल्म 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया', 'लो मैं आ गया' जैसी फिल्मों से लोगों के दिल में जगह बनाने वाले विनय आनंद (Vinay Anand) बीते दिनों मस्ती भरा एक खूबसूरत गाना 'हरे कृष्णा हरे राम', गाया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. इस गाने के जरिये आनंद अपने प्रशंसकों से जिंदगी पूरी जिंदादिली से बिताने को प्रेरित करते नजर आए.
Source : IANS