निरहुआ और आम्रपाली दुबे का भोजपुरी होली सॉन्ग( Photo Credit : फोटो- यूट्यूब वीडियो ग्रैब)
होली (Holi 2020) का महीना आते ही भोजपुरी होली गानों की धूम मच जाती है. हाल ही में भोजपुरी एक्टर और सिंगर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Nirahua) और आम्रपाली दुबे का नया भोजपुरी होली सॉन्ग 'होली कब तू मनइबा' (Holi Kab Tu Manaibu) रिलीज हुआ है. होली का ये भोजपुरी गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है. निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे के 'होली कब तू मनइबा' (Holi Kab Tu Manaibu) गाने को अब तक 14 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
Advertisment
इस भोजपुरी गाने का नाम 'टिक टॉक वाली' (TIK TOK Wali) है. गाने के बोल लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं इसके साथ ही निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
'होली कब तू मनइबा' (Holi Kab Tu Manaibu) को दिनेश लाल यादव और आम्रपाली के साथ मिलकर गाया है. गाने को लिरिक्स प्यारे लाल यादव और संगीत रजनीश मिश्रा ने दिया है. आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Nirahua) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के लिए मजेदार वीडियोज शेयर करते रहते हैं.
आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के साथ निरहुआ की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. दोनों की जोड़ी जिस वीडियो में साथ आ जाए वो गाना हिट हो जाता है. आम्रपाली-निरहुआ के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होते रहते हैं. दोनों ने साथ में कई हिट भोजपुरी फिल्में दी हैं जिनमें पटना से पाकिस्तान, बॉर्डर, आशिक आवारा, निरहुआ रिक्शावाला, निरहुआ चला लंदन जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.