'लल्लू की लैला' बनकर आने वाली हैं आम्रपाली दुबे, Friendship Day के मौके पर की खास अपील

भोजपुरी फिल्म लल्लु की लैला में आम्रपाली दुबे के साथ दिनेश लाल यादव भी लीड रोल में हैं.

author-image
Vivek Kumar
New Update
'लल्लू की लैला' बनकर आने वाली हैं आम्रपाली दुबे, Friendship Day के मौके पर की खास अपील

अपने दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली आम्रपाली दुबे की फिल्में और गाने अक्सर सोशल मीडिया पर धमाल मचाते हैं. भोजपुरी क्वीन ने आज फ्रेंडशिप के मौके पर अपना एक टिक टॉक वीडियो इंस्टा पेज पर शेयर किया है.

Advertisment

जिसमें वह अपनी आने वाली फिल्म लल्लु की लैला के गाने पर अपनी अदाएं दिखाती हुई नजर आ रही हैं. अपने इस वीडियो के कैप्शन में आम्रपाली ने अपने फैंस से अपील की है कि अगर आपने अब तक लल्लू की लैला का ट्रेलर नहीं देखा है तो प्लीज देखिए...

बता दें कि भोजपुरी फिल्म लल्लु की लैला में आम्रपाली दुबे के साथ दिनेश लाल यादव भी लीड रोल में हैं. फिल्म के इस जबरदस्त ट्रेलर में निरहुआ पर एक झूठा खून का इल्जाम लगा है अपनी बेगूनाही साबित करने के लिए वह क्या क्या करते हैं. फिल्म की कहानी इस पर बेस्ड है. इन सबके अलावा फिल्म में यामिनी सिंह लीड रोल में हैं.

खास बात यह है कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी कई सुपरहिट फिल्मों- बम बम बोल रहा है काशी, पटना से पाकिस्तान, बॉर्डर, आशिक आवारा, निरहुआ रिक्शावाला, निरहुआ चला लंदन, निरहुआ हिंदुस्तानी और निरहुआ हिंदुस्तानी 3 में साथ नजर आ चुकी हैं. निरहुआ हिंदुस्तानी 3 को लोगों ने काफी पसंद किया था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने दमदार कमाई की.

Source : News Nation Bureau

Bhojpuri Queen Aamrapali Dubey aamrapali dubey
      
Advertisment