/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/01/NoonRotisong-86.jpg)
'नून रोटी खाएंगे' का स्क्रीन शॉट
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और चांदनी सिंह के नए सॉन्ग 'नून रोटी खाएंगे' ने यूट्यूब और सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की इस जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. ये जोड़ी है- खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और चांदनी सिंह (Chandani Singh) की है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और चांदनी सिंह (Chandani Singh) की एक और नई भोजपुरी एलबम खूब ट्रेंड कर रही है जिसके बोल हैं 'नून रोटी खाएंगे जिनगी संगही बिताएंगे'. इस एलबम को जी म्यूजिक ने रिलीज किया है, जिसमें घर से फरार एक प्रेमी युगल की जिंदगी दर्शाई गई है.
राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट और पूरी मार्कशीट, यहां से करें चेक- Click Here
इस एलबम में खेसारी लाल यादव और चांदनी सिंह घर से फरार होकर एक जगह बैठे हैं. चांदनी सिंह बैग लेकर इस बात पर परेशान हैं कि यह कदम उठा तो लिया अब क्या करेंगे जिस पर खेसारी लाल यादव उन्हे समझाते हैं कि 'नून रोटी खाएंगे जिनकी संगही बिताएंगे. सबके डर से हुये हैं फरारी , छपरा लवट के ना जाएंगे. जिनकी संगही बिताएंगे.'
चांदनी सिंह ने अपने करियर की शुरुआत खेसारी लाल यादव के साथ सुपरहिट सॉन्ग 'चोंए चोंए' से किया था जिसने सफलता के सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे. उसके बाद चांदनी सिंह और खेसारी लाल यादव के एलबम 'मिलते मरद हमके भूल गईलू' और 'डोली में गोली मारदेब' ने तो लोगों को इसकदर दिवाना बना दिया कि इस एलबम का पार्ट टू भी निकालना पड़ा.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और चांदनी सिंह (Chandani Singh) की इस भोजपुरी एलबम का नाम है 'प्रेमिका मिल गयी'. यह एलबम इन दिनों खुब ट्रेंड कर रही है.
यह भी पढ़ें: नए HRD Minister Ramesh Pokhriyal फंसे इस विवाद में, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
इस एलबम की सफलता पर चांदनी सिंह काफी खुश हैं. वे कहती हैं कि निश्चित ही यह दर्शकों का प्यार है कि वे मुझे इतना पंसद करते हैं. चांदनी सिंह के बारे में दिलचस्प बात यह है कि वह यूट्यूब सनसनी हैं और सभी सितारों के साथ वे लगातार काम कर रहीं हैं. उनकी जल्द ही एक फिल्म 'बद्रीनाथ' भी रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव तथा अरविन्द अकेला कल्लू के साथ भी कई फिल्में कर रही हैं.
HIGHLIGHTS
- नई भोजपुरी एलबम खूब ट्रेंड कर रही है जिसके बोल हैं 'नून रोटी खाएंगे जिनगी संगही बिताएंगे'.
- इस एलबम में खेसारी लाल यादव और चांदनी सिंह घर से फरार होकर एक जगह बैठे हैं.
- चांदनी सिंह ने अपने करियर की शुरुआत खेसारी लाल यादव के साथ सुपरहिट सॉन्ग 'चोंए चोंए' से किया था जिसने सफलता के सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे.
Source : News Nation Bureau