ब्रॉलेट पहनकर श्वेता शर्मा ने 'बलम जी छोड़ दी' गाने पर लगाया ऐसा ठुमका, Video को बार-बार देखा जा रहा

Shweta Sharma Viral Video: एक्ट्रेस श्वेता शर्मा ने शॉर्ट्स और ब्रॉलेट पहने 'बलम जी छोड़ दी' में ऐसे-ऐसे ठुमके लगाए की लोग देखते ही रह गए हैं. अब वीडियो सामने आते ही तेजी से वायरल हो गया है.

Shweta Sharma Viral Video: एक्ट्रेस श्वेता शर्मा ने शॉर्ट्स और ब्रॉलेट पहने 'बलम जी छोड़ दी' में ऐसे-ऐसे ठुमके लगाए की लोग देखते ही रह गए हैं. अब वीडियो सामने आते ही तेजी से वायरल हो गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Shweta Sharma

Shweta Sharma Viral Video

Shweta Sharma Viral Video: ब़ॉलीवुड एक्टर्स की तरह दर्शकों के बीच भोजपुरी कलाकारों को लेकर भी काफी ज्यादा क्रेज देखा जाता है. भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा (Shweta Sharma) को भी लोग काफी पसंद करते हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं और उनके बोल्ड लुक और वीडियो इंटरनेट पर आते ही छा जाते हैं. बोल्डनेस के मामले में श्वेता शर्मा, बॉलीवुड से लेकर टीवी तक की कई एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हैं. अब कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह अपने गाने 'बलम जी छोड़ दी' (Balam Ji Chhor Di) में ठुमके लगाते दिखीं. वीडियो सामने आते ही तेजी से वायरल हो गया है.

Advertisment

 शॉर्ट्स और ब्रॉलेट में किया डांस

एक्ट्रेस श्वेता शर्मा का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें  एक्ट्रेस का बोल्ड लुक देखकर हर कोई बेकाबू हो रहा है. शॉर्ट्स और ब्रॉलेट पहने एक्ट्रेस ने  'बलम जी छोड़ दी' में ऐसे-ऐसे ठुमके लगाए की लोग देखते ही रह गए हैं. बता दें जिस गानें में एक्ट्रेस डांस कर रही हैं वो भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री के स्‍टार सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) ने गाया है, जो 12 सितंबर को रिलीज किया गया था. इस गाने में प्रमोद प्रेमी यादव की दिलकश आवाज तो है ही, साथ ही वीडियो में श्‍वेता शर्मा  ने अपनी ग्‍लैमर का तड़का लगाया है. 

बोल्ड लुक के लिए हैं फेमस

बता दें, श्वेता अक्सर फैन्स के साथ अपनी बोल्ड फोटोज और वीडियोज फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. उनकी फोटोज और तस्वीरें लोगों के दिलों को धड़कने पर मजबूर कर देती हैं. एक्ट्रेस  बोल्डनेस के साथ-साथ अपने बेहतरीन डांस के लिए भी काफी फेमस हैं. डांस के मामले में  श्वेता नम्रता मल्ला (Namrata Malla) को भी टक्कर देती हैं, उनके  ठुमकों पर पूरा यूपी-बिहार फिदा है. बता दें, श्वेता रितेश पांडे के गजब करिहैया गाने से पॉपुलर हुई थीं. इसके बाद एक्ट्रेस को कई म्यूजिक वीडियो पर देखा गया. 

ये भी पढ़ें- काजल राघवानी की Hot अदाओं पर फिसला खेसारी लाल का दिल, दोनों का ये पलंग तोड़ रोमांस मचा रहा बवाल

Viral Video shweta sharma shweta sharma dance Shweta Sharma Bikini Photos Shweta sharma bold pictures Shweta sharma latest photoshoot Shweta sharma hot pictures Shweta Sharma bold video
      
Advertisment