/newsnation/media/media_files/2024/11/10/K9U4PvKTFu0KTVDZaWxA.jpg)
Bhojpuri Actress Rupa Mishra
Bhojpuri Actress Rupa Mishra: भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप एक्टर निरहुआ यानी कि दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) की फैन फॉलोंइंग काफी ज्यादा हैं. एक्टर की एक्टिंग के लोग दीवाने हैं वहीं उनकी जोड़ी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ लोगों को खूब पसंद आती है. दोनों के अफेयर को लेकर भी कई खबरें सामने आती हैं, हालांकि ये दोनों ही इससे इंकार कर चुकी है. लेकिन आज हम आम्रपाली की नहीं बल्कि निरहुआ के साथ नडर आईं दूसरी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं. जो अपने लुक्स और अदाओं से सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं.
निरहुआ की फिल्म से मिली पॉपुलैरिटी
रूपा मिश्रा भोजपुरी की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हालांकि उन्हें पॉपुलैरिटी निरहुआ की फिल्म ‘आर्मी’ से मिली थी. रूपा निरहुआ के अलावा रवि किशन, मनोज तिवारी और पवन सिंह जैसे स्टार्स के साथ भी काम कर चुकी हैं. उनकी एक्टिंग और अदाओं को काफी पसंद किया जाता है. एक्ट्रेस रियल लाइफ में काफी हसीन हैं और अपनी फिल्मों की फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस को आखिरी बार निर्देशक मुरली लालवानी के निर्देशन में बनी भोजपुरी फ़िल्म 'आईपीएस देवी' में विमल पांडेय के साथ नजर आई थी.
एक फोटो ने मचा दिया था बवाल
बता दें, एक्टिंग और फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस की एक फोटो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था. दरअसल एक्ट्रेस रूपा की भोजपुरी के खतरनाक विलेन माने जाने वाले एक्टर अवधेश मिश्रा के साथ तस्वीर सामने आई थी, जिसमें दोनों शादी के लुक में नजर आए थे. ऐसे में लोगों को लगने लगा था कि इनकी शादी हो गई है. ये फोटो खूब चर्चा में भी रही थी. हालांकि सच्चाई ये थी कि वो फोटो बस एक रील का हिस्सा थी.
ये भी पढ़ें- 'अब प्रेग्नेंट हो जाउंगी…', साढ़े चार साल पहले ही शादी कर चुकी हैं 'बालिका वधू' की आनंदी?