/newsnation/media/media_files/2025/10/15/kajal-raghwani-arvind-akela-kallu-2025-10-15-17-32-37.jpg)
Kajal Raghwani-Arvind Akela Kallu
Kajal Raghwani-Arvind Akela Kallu: भोजपुरी स्टार काजल राघवानी खेसारी लाल यादव के संग अफेयर को लेकर चर्चा में बनी रही हैं. काजल और खेसारी का बहुत गंदे तरीके से ब्रेकअप हुआ था, जहां दोनों ने एक दूसरे पर संगीन आरोप भी लगाया. ऐसे में अब काजल की फोटो एक्टर अरविंद अकेला कल्लू के साथ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. फोटो में काजल राघवानी और अरविन्द अकेला कल्लू पति-पत्नी के रूप में नजर आ रहे हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं क्या हैं इस फोटो की पूरी सचाई.
काजल-कल्लू की फोटो हुई वायरल
हाल ही में काजल राघवानी और भोजपुरी एक्टर अरविन्द अकेला कल्लू ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिनमें दोनों वेडिंग अटायर में नजर आ रहे हैं. तस्वीरें में काजल ने पीले रंग का सूट पहन रखा है, जिसमें उन्होंने गले में लाल दुपटा कैरी किया हुआ है, जबकि अरविन्द कल्लू ने भी माता रानी का लाल चूनर ओढा हुआ है. दोनों कलाकार माता के आगे हाथ जोड़कर बैठे हैं. इन फोटोज को दोनों ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर शेयर किया, जसमे कैप्शन दिया गया, 'प्रेम विवाह के बाद मिल गया माता चंद्रिका देवी जी का आशीर्वाद, जय माता दी.' तस्वीरें सामने आते ही फैंस के बीच हलचल मच गई है.
फैंस दे रहे बधाई
दोनों की वायरल तस्वीरों पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट करते हुए दोनों की शादी की बधाई देते नजर आ रहे हैं. तो वहीं कुछ लोगों ने इस लुक में काजल की भी तारीफ की है.
पति-पत्नी के बनकर लिए माता का आशीर्वाद
आपको बता दें, काजल और कल्लू अपनी अपकमिंग फिल्म 'प्रेम विवाह' के लिए माता का दरबार में उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. इस फिल्म में दोनों ने पति-पत्नी का किरदार निभते नजर आएंगे. दोनों कलाकार फिल्म के प्रमोशनल शेड्यूल के तहत माता के दरबार पहुंचे थे. ऐसे में साफ हैं कि शादी की अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है, लेकिन फिल्म को लेकर फैंस की एक्ससिटेमेंट अब जरूर बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें: जल्द मां बनने वाली हैं कैटरीना कैफ, पति विक्की कौशल ने डिलीवरी डेट को लेकर दे डाला हिंट