/newsnation/media/media_files/JTzu5HvFC4ut8niqSMpg.jpg)
Aamrapali Dubey Wedding Plan
Aamrapali Dubey Wedding Plan: भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में एक आम्रपाली दुबे की एक्टिंग के साथ-साथ फैंस उनकी अदाओं और खूबसूरती के भी दीवाने हैं. एक्ट्रेस की फिल्में और गानों की तो चर्चा आए दिन होती रहती हैं. एक्ट्रेस ने भोजपुरी सिनेमा में कई हिट फिल्मों में काम किया है और आज भी वो लगातार एक्टिव हैं. अपने करियर के साथ-साथ आम्रपाली निरहुआ यानी कि दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. इसी बीच आम्रपाली दुबे ने अपनी शादी को लेकर कई खुलासे किए है.
अनंत अंबानी से ज्यादा फंक्शन करेंगी आम्रपाली
हाल ही में आम्रपाली दुबे को आंचल दुबे के पॉडकास्ट में देखा गया. इस दौरान भोजपुरी की एक्ट्रेस ने अपनी निजी जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में कई बातचीत की. इस दौरान जब उनसे शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- 'गर मैं शादी करती हूं तो मैं वैसे शादी करना चाहती हूं, जिसे पूरी दुनिया जाने. मुझे लगता है अनंत अंबानी जी से एक-दो ज्यादा ही फंक्शन करूंगी उनसे कम नहीं करूंगी.' इसके बाद वो ठहाके लगाकर हंसने लगती हैं. इस पर आंचल दुबे कहती हैं- टमैं उनके ही वेडिंग प्लानर को कह दूंगी. मेरी किडनी का बता देना कितना मिलेगा.’ फिर एक्ट्रेस कहती हैं- ‘किडनी में भी पूरा नहीं होगा खर्च.' हालांकि, ये दोनों की फनी बातचीत होती है, जिसका प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.
निरहुआ और आम्रपाली का अफेयर!
बता दें, आम्रपाली और भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव के अफेयर को लेकर अक्सर ही चर्चा होती रहती है. एक बार इनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें निरहुआ फर्फ दिनेश एक्ट्रेस को ‘अर्धांगिनी’ बताते हुए नजर आए थे. इस वीडियो को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान का बताया गया था, जिसमें एक्टर ने संत रामभद्राचार्य महाराज को आम्रपाली को ‘अर्धांगिनी’ बताया था. इसके बाद एक्ट्रेस को इसमें सरमाते हुए भी देखा गया था. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला समय ही बता सकता है. फिलहाल ऑफिशियल दोनों की ओर से रिश्ते को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस का HOT डांस वीडियो वायरल, 3 साल पहले लीक हुए MMS ने हिला डाला था इंटरनेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us