‘भाभी जी’ एक्टर की मौत के बाद बड़ी मुश्किल से गुजारा कर रही पत्नी, समाज में जीना हो गया था बेहद कठिन

Bhabhi Ji Fame Actor Wife Struggling To Survive After His Death: ‘भाभी जी’ फेम एक्टर 'मलखान' उर्फ दीपेश के निधन के बाद उनकी पत्नी नेहा को कई मुश्किलों को सामना करना पड़ा.

Bhabhi Ji Fame Actor Wife Struggling To Survive After His Death: ‘भाभी जी’ फेम एक्टर 'मलखान' उर्फ दीपेश के निधन के बाद उनकी पत्नी नेहा को कई मुश्किलों को सामना करना पड़ा.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bhabhi Ji fame actor malkhan wife struggling to survive living in society has very difficult After h

Bhabhi Ji Fame Actor Wife Struggling To Survive After His Death

Bhabhi Ji Fame Actor Wife Struggling To Survive After His Death: टीवी के मशहूर कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में ‘मलखान’ के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर दीपेश भान की अचानक हुई मौत को अब तीन साल हो चुके हैं. साल 2022 में अचानक ब्रेन हेमरेज के कारण उनके देहांत से पूरे टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी. इस दुखद दिन पर उनकी को-कलाकार और ‘अनीता भाभी’ के रूप में मशहूर सौम्या टंडन ने एक भावुक पोस्ट शेयर कर अपने सह-कलाकार को याद किया.

Advertisment

41 साल की उम्र में हुआ निधन

बता दें, 2022 की एक सुबह जब दीपेश भान क्रिकेट खेल रहे थे, तो अचानक वो मैदान पर गिर पड़े. कुछ देर बाद पता चला कि उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिससे उनकी जान चली गई. उनकी इस आकस्मिक मौत से ना सिर्फ टीवी इंडस्ट्री गमगीन हुई, बल्कि उनकी पत्नी नेहा भान और एक साल के मासूम बेटे के जीवन में अंधेरा छा गया.

नेहा भान ने झेले समाज के ताने

दीपेश के निधन के बाद, नेहा भान को जो मानसिक और सामाजिक संघर्ष सहना पड़ा, जो बेहद पीड़ादायक रहा. साल 2023 में एक इंटरव्यू में नेहा ने बताया कि समाज ने उनके दुख को भी स्वीकार नहीं किया. उन्होंने कहा, 'लोग कहते थे- ‘इसे अभी घर में बैठकर रोना चाहिए’, ‘ये अभी हंसती है’, ‘ऐसे कपड़े पहनती है’, ‘बाहर निकलना शुरू कर दिया है’. कुछ लोग तो ये भी कहते थे कि ‘ये तो अरेंज मैरिज थी, इसलिए इसका दुख असली नहीं.' ऐसे कटु शब्द नेहा के लिए किसी बड़ा सदमा थे, जिनसे वो टूटती रहीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.

टूटकर भी संभलीं नेहा

शुरुआती दौर में इन तानों ने नेहा को बुरी तरह तोड़ दिया था. लेकिन उन्होंने अपने बेटे के लिए मजबूत बनने का फैसला किया. योग और ध्यान की मदद से नेहा ने अपने अंदर की ताकत को पहचाना और खुद को आगे बढ़ाया. उन्होंने तय किया कि वो अपने बेटे को बेहतर भविष्य देंगी, चाहे इसके लिए कितनी भी कठिनाइयों का सामना क्यों न करना पड़े.

इंडस्ट्री के साथियों का सहारा

इस मुश्किल समय में टीवी इंडस्ट्री के कई लोग नेहा के साथ खड़े रहे. ‘भाभी जी घर पर हैं’ की कलाकार सौम्या टंडन ने न सिर्फ उन्हें भावनात्मक सहारा दिया, बल्कि आर्थिक मदद भी की. इसके अलावा शुभांगी अत्रे और शो की प्रोड्यूसर बिनैफर कोहली ने भी नेहा की आर्थिक रूप से सहायता की.

अब नेहा ने फिर शुरू किया अपना करियर

पति के निधन के बाद, नेहा अब खुद के पैरों पर खड़ी हैं. शादी से पहले मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स कर चुकी नेहा अब अपने बेटे के बेहतर भविष्य के लिए पार्ट टाइम नौकरी के साथ मेकअप आर्टिस्ट का काम भी फिर से शुरू कर चुकी हैं. वो पूरी मेहनत से अपने बेटे को हर जरूरी सुविधा मुहैया कराने की कोशिश कर रही हैं.

सौम्या टंडन ने दी भावुक श्रद्धांजलि

वहीं आपको बता दें कि दीपेश भान की तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर उनकी सह-कलाकार सौम्या टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर उनकी एक प्यारी तस्वीर शेयर की और लिखा, 'तुम हमेशा हमारे दिलों में रहोगे.'

ये भी पढ़ें: 'मेरा टावल इससे ज्यादा कवरेज देता है', एक बार फिर बेशर्मी पर उतरी ये एक्ट्रेस, पहनी हद से ज्यादा बोल्ड ड्रेस

Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें bhabhi ji ghar par hain Deepesh bhan Deepesh bhan Death Deepesh Bhan family Bhabhi Ji Fame Actor Wife Struggling To Survive After His Death Bhabhi Ji fame actor malkhan
      
Advertisment