/newsnation/media/media_files/2025/08/30/best-horror-movies-on-netflix-kajol-maa-to-shaitaan-watch-these-movies-on-netflix-today-2025-08-30-16-24-11.jpg)
Best Horror Movies On Netflix
Best Horror Movies On Netflix: दिन पर दिन अब हॉरर फिल्मों का क्रेज लोगों में बढ़ता ही जा रहा है. जी हां, जब भी कोई हॉरर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती है, तो वो आते ही छा जाती है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों की तुलना में भी ज्यादातर हॉरर फिल्में ज्यादा कलेक्शन करती हैं.
ऐसे में अगर आपको भी हॉरर फिल्में देखने का शौक है, तो ये खबर आपके लिए है. जी हां, नेटफ्लिक्स अब आपके लिए ढेर सारी हॉरर फिल्में लेकर आया है, जिसे आप कभी भी देख सकते हैं. ये ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. तो चलिए फिर बिना देरी किए आपको बताते हैं इन हॉरर फिल्मों के नाम...
मां
सबसे पहले बात करते हैं काजोल की मां के बारे में. उनकी फिल्म मां को लोगों ने बहुत पसंद किया. वहीं इस फिल्म में एक मां की कहानी को दिखाया गया है, जो अपनी बेटी को बुरी शक्तियों से बचाने के लिए उनसे लड़ जाती है.
फाइनल डेस्टिनेशन
आपको बता दें कि इस सीरीज की पहली फिल्म साल 2000 में आई थी और लोगों ने हॉरर का नया रूप देखा था. एक ऐसी फिल्म जिसमें न तो कोई भूत है और न ही कोई चुड़ैल, इसके बावजूद वो आत्मा को अंदर तक कांपने पर मजबूर कर देती है.
शैतान
वहीं अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. जी हां, इस फिल्म से आर माधवन ने लोगों खूब डराया है. वहीं आपको बता दें कि ये गुजराती फिल्म वश का हिंदी रीमेक है, जिसे देखकर कर कोई डर गया था.
स्लेंडर मैन
आपको बता दें कि इस फिल्म में चार दोस्त मिलकर इंटरनेट से स्लेंडर मैन को बुलाने के बारे में पढ़ते हैं. इसके बाद चारों मिलकर उसे बुलाते हैं. मगर इस दौरान चीजे ख़राब होने लगती है और उनमें से एक गायब हो जाता है.
काली कुही
हॉरर फिल्मों की लिस्ट में काली खुही का नाम भी शामिल है. जी हां, इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर देखकर इसका आनंद उठा सकते हैं.
इट
वहीं ये बहुत डरावनी है. बता दें, इस फिल्म में एक राक्षस दिखाया गया है जो जोकर के भेस में रहता है. शहर से अचानक से कुछ बच्चे गायब हो जाते हैं. इस जोकर से बच्चों को कैसे छुटकारा मिलता है ये देखना होगा.
बुलबुल
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की फिल्म बुलबुल ने भी सभी को खूब इंप्रेस कर किया था. आप अपनी लिस्ट में बुलबुल को भी शामिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss Weekend Ka War में इस कंटेस्टेंट की आएगी सामत, सलमान खान पर जोक मारना पड़ा भारी