'मेरी स्कर्ट में हाथ डाला', राजेश रोशन की घिनौनी करतूत, घर बुलाकर सिंगर संग किया था भद्दा काम

Rajesh Roshan Accused Of Sexual Harassment: ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. खबर है कि राकेश रोशन पर एक मशहूर सिंगर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला.

Rajesh Roshan Accused Of Sexual Harassment: ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. खबर है कि राकेश रोशन पर एक मशहूर सिंगर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project (40)egver

ऋतिक रोशन के चाचा पर लगे गंदे आरोप

Rajesh Roshan Accused Of Sexual Harassment: ऋतिक रोशन एक फिल्मी परिवार से आते हैं. जहां ऋतिक रोशन बाॅलीवुड के सुपरस्टार कहलाते हैं. तो वहीं उनके पिता राकेश रोशन एक अच्छे एक्टर, डायरेक्टर और प्रड्यूसर हैं. वहीं उनके भाई राजेश रोशन ने संगीत की दुनिया में नाम कमाया है. फिल्मी दुनिया से होने के नाते से रोशन परिवार आए दिन चर्चा में बना रहता है. लेकिन इस वक्त रोशन फैमिली कुछ ऐसी वजह से सुर्खियों में हैं, जिससे उनके प्रशंसक भी हैरान-परेशान हो जाएंगे.

Advertisment

कौन है वो सिंगर?

दरअसल, हाल ही में एक सिंगर ने ऋतिक रोशन के चाचा पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जिस सिंगर ने उनपर ये गंभीर आरोप लगाया है वो बंगाली सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती है. लग्नजीता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दिग्गज संगीत निर्देशक राजेश रोशन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.गायिका ने बताया कि यह घटना सालों पहले मुंबई में रोशन के घर पर हुई थी.

काम के लिए बुलाया घर

हालांकि हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान लग्नजिता ने उस घटना को याद किया, जब वह काम के लिए रोशन के घर गई थीं और इस बहाने निर्देशक ने उनका यौन शोषण किया था. लग्नजिता बोलीं, 'जब मैं मुंबई में रहती थी तो उन्होंने मुझे अपने सांताक्रूज स्थित घर पर काम के सिलसिले में मिलने के लिए बुलाया था. मैं जब वहां पहुंची तो उन्होंने मुझे बैठने के लिए कहा और फिर वह भी मेरे बगल में बैठ गए.

स्कर्ट में डाल दिया हाथ

सिंगर ने आगे कहा कि 'मैंने कई विज्ञापन जिंगल गाए. मेज पर एक आईपैड था.उन्होंने मुझसे अपना कुछ काम दिखाने के लिए कहा. जैसे ही मैंने आईपैड ब्राउज किया, मैंने देखा कि वह मेरी तरफ झुके और अचानक मेरी स्कर्ट में हाथ डाल दिया. ये मेरे लिए काफी असहज करने वाला था. मैंने उस वक्त उनसे कुछ कहा नहीं बस उठी और वहां से बाहर चली गई. मैंने इस पर ज्यादा हंगामा नहीं किया, क्योंकि मुझे लगता है कि यह उनकी समस्या और गलती थी कि उन्होंने ऐसा व्यवहार किया.यह मेरी गलती नहीं थी.' बंगाली सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती के इस खुलासे ने लोगों को हैरान कर दिया है. फिलहाल इस पर राजेश रोशन की तरफ से अब तक किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं आया है.न तो अब तक रोशन परिवार के किसी सदस्य ने इस पर कोई बयान दिया है.  

ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन के लिए 'पुष्पा 2' ने बढ़ाई मुसीबत, प्रीमियर में हुई भगदड़ केस ने पहुंचाया जेल

Entertainment News Bollywood News latest-news Hrithik Roshan हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Rakesh Roshan एंटरटेनमेंट न्यूज़ राजेश रोशन लग्नजीता चक्रवर्ती राजेश रोशन पर यौन शोषण का आरोप राजेश रोशन बंगाली सिंगर का आरोप Bengali singer accused Rajesh Roshan Lagnajita Chakraborty accused Rajesh Roshan Lagnajita Chakraborty Rajesh Roshan
      
Advertisment