/newsnation/media/media_files/XaC3a1wsKjObpKMn9Eos.jpg)
/newsnation/media/media_files/3m4s0qLWUJ27ZPZGi9J5.jpg)
Vikas Sethi
टीवी के पॉपुलर एक्टर विकास सेठी का 7 सितंबर को निधान हो गया है. वे सिर्फ 48 साल के थे. रिपोर्ट के मुताबिक विकास सेठी आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे.उन्हें नींद में हार्टअटैक आया था जिसकी वजह से एक्टर की मौत हो गई. वह 'कभी खुशी कभी गम' में करीना कपूर के साथ फिल्म रॉबी के किरदार में नजर आए थे.
/newsnation/media/media_files/YAeOoOiCMFsOGT3BPdqe.jpg)
Singer KK
साउथ और बॉलीवुड के हिट मोस्ट रोमांटिक सिंगर केके का भी अचानक मौत हो गई थी. इस घटना ने सबको गहरा धक्का दिया था. केके का 31 मई 2022 को 53 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. कोलकाता में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान केके को कार्डिअक अरेस्ट हुआ था.
/newsnation/media/media_files/W43uIf4ADknuXXFadebA.jpg)
Raju Shrivastav
कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव का 2022 में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था. राजू को जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था. वह इंडियन कॉमेडी के बादशाह माने जाते हैं. राजू श्रीवास्तव की अचानक मौत से उनके फैंस को गहरा दुख पहुंचा था.
/newsnation/media/media_files/r2w0fJ1uceBsWTWgMj1V.jpg)
Sidharth Shukla
टीवी के फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत भी हार्ट अटैक की वजह से हुई थी. बिग बॉस के बाद सिड के करोड़ों फैंस बने थे. एक्टर को 2 सितंबर 2021 को नींद में हार्ट अटैक आया था जिसकी वजह वह 40 साल की उम्र में ही दुनिया छोड़ गए.
/newsnation/media/media_files/MuM07R0PwYsVLLLBXUov.jpg)
Puneeth Rajkumar
कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार की मौत भी काफी शॉकिंग थी. उन्हें जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था. 29 अक्टूबर 2021 को 46 साल की उम्र में पुनीत का निधन हो गया था. एक्टर की अचानक मौत से उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा था.