राम नवमी पर परोसे गए बीफ और शराब, इस मशहूर एक्टर के इवेंट में भारतीय संस्कृति की उड़ी धज्जियां

Bollywood actor event Controversy: बाॅलीवुड के एक मशहूर एक्टर ने हाल ही में राम नवमी के मौके पर एक इवेंट में हिस्सा लिया था. इसी बीच अब ये खबर सामने आ रही है कि एक्टर के इवेंट में राम नवमी के खास मौके पर गोमांस के समोसे और शराब बांटी गई है. इसका सबूत भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.

Bollywood actor event Controversy: बाॅलीवुड के एक मशहूर एक्टर ने हाल ही में राम नवमी के मौके पर एक इवेंट में हिस्सा लिया था. इसी बीच अब ये खबर सामने आ रही है कि एक्टर के इवेंट में राम नवमी के खास मौके पर गोमांस के समोसे और शराब बांटी गई है. इसका सबूत भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (96)s csd

राम नवमी पर इवेंट में मिले बीफ और शराब

Bollywood actor event Controversy: बाॅलीवुड सेलेब्स अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. कोई अपने रिलेशनशिप को लेकर तो कोई अपनी फिल्म को लेकर. हालांकि एक एक्टर इस वक्त अपने एक इवेंट की वजह से खबरों में छाए हुए हैं. ये एक्टर बाॅलीवुड के ग्रीक गॉड कहलाते हैं, जो इन दिनों अमेरिका टूर पर हैं. इसी दौरान एक्टर ने राम नवमी के खास मौके पर भी एक इवेंट अटेंड किया, जहां कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला कि लोग इस पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. 

राम नवमी पर इस एक्टर ने लिया इवेंट में हिस्सा 

Advertisment

दरअसल, हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उनका नाम ऋतिक रोशन है. ऋतिक रोशन ने बीते दिन 6 अप्रैल को अमेरिका में एक फैन इवेंट में हिस्सा लिया था. रंगोत्सव नामक यह कार्यक्रम राम नवमी के अवसर पर ह्यूस्टन में आयोजित किया गया था, जहां उनसे मिलने के लिए और उनकी एक झलक पाने के लिए सैकड़ों फैंस इकट्ठे हुए थे. ऋतिक रोशन के इस इवेंट की इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है. लेकिन इसी बीच इस इवेटं से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसके बाद एक्टर को नेटिजन्स के गुस्से का सामना करना पड़ रहा हैं. 

इवेंट में मिले बीफ और शराब

दरअसल, राम नवमी पर हुए इस इवेंट पर  बीफ और शराब बेचे जाने का एक नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद एक्टर को नेटिजन्स जमकर लताड़ रहे हैं. विवेक बंसल नाम के शख्स ने गुरुवार को अपने एक्स हैंडल पर वेन्यू से जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, और उनमें से एक में, इवेंट के फूड मेनू में बीफ समोसे को देखा जा सकता है. एक वीडियो में, इवेंट में फैंस को शराब खरीदते और पीते हुए देखा जा सकता है. वहीं इस दौरान, भगवान राम के गीत और भजन बैकग्राउंड में बज रहे थे. अब ऋतिक रोशन के इवेंट से सामने आए इन तस्वीरों और वीडियोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. लोग इस वीडियो की जमकर आलोचना कर रहे हैं.

इवेंट में रेहान सिद्दीकी के होने का भी किया गया दावा

वहीं, इस पोस्ट को शेयर करते हुए बंसल ने लिखा, 'यह बेहद अपमानजनक है कि श्री राम नवमी के पवित्र अवसर पर, अमेरिका में ऋतिक रोशन के शो में शराब से भरी सभाएं और यहां तक ​​कि बीफ पार्टी भी शामिल थी - जिसे अपमानजनक तरीके से होली के जश्न के रूप में पेश किया गया. इतना ही नहीं, बल्कि बंसल ने यह भी दावा किया कि इस कार्यक्रम में रेहान सिद्दीकी भी मौजूद था, जिसे भारत सरकार ने उसके 'खतरनाक संबंधों' के कारण ब्लैकलिस्ट कर दिया है.' 

ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा ने खुद को बताया ‘सरोगेट मदर’, क्या अरहान के अलावा भी है उनका कोई दूसरा बच्चा?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Hrithik Roshan हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Ram Navami Texas hrithik roshan shows hrithik roshan us tour
Advertisment