Aishwarya Rai ने पहने इतने बोल्ड कपड़े कि बच्चन परिवार को नहीं आया रास, रिश्ते बिगड़ने तक की आई नौबत

Aishwarya Rai Bachchan: आज हम आपको बताने जा रहे हैं जब ऐश्वर्या ने अपनी ड्रेस से फैंस का दिल तो बखूबी जीत लिया था, लेकिन बच्चन परिवार ऐसे मौकों पर अपनी बहू से कपड़ों और बोल्ड सीन्स को लेकर नाराज हो गया था.

Aishwarya Rai Bachchan: आज हम आपको बताने जा रहे हैं जब ऐश्वर्या ने अपनी ड्रेस से फैंस का दिल तो बखूबी जीत लिया था, लेकिन बच्चन परिवार ऐसे मौकों पर अपनी बहू से कपड़ों और बोल्ड सीन्स को लेकर नाराज हो गया था.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-ूीपूी09-Dec-2024-07-49-PM-8398

ऐश्वर्या से इन मौकों पर नाराज हुआ बच्चन परिवार

Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) भले ही 50 की उम्र को पार कर चुकी हैं, लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती को टक्कर दे पाना मुश्किल है.मॉडलिंग के दिनों से ही अपनी ब्यूटी के साथ ही स्टाइल के लिए अलग पहचान रखने वाली ऐश्वर्या फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना एक ख़ास मुकाम बना चुकी हैं. उन्होनें इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है. जिसमें उनकी ऐक्टिंग से लेकर उनके स्टाइल तक के फैन्स दीवाने रहे हैं.

Advertisment

बच्चन परिवार बहू से हुआ नाराज

वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी खूबसूरती के अलावा अपने आउटफिट को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं. उनके ऑन स्क्रीन क्लोद्स हो या फिर ऑफस्क्रीन हमेशा से ट्रेंड का हिस्सा बनते रहते हैं. देश-विदेश में लाखो- करोड़ो लडकियां उनके फैशन को कॉपी करती हैं. हालांकि, कई मौके ऐसे आए है जब ऐश्वर्या ने अपनी ड्रेस से फैंस का दिल तो बखूबी जीत लिया था , लेकिन बच्चन परिवार ऐसे मौकों पर अपनी बहू से नाराज हो गया था.आज कुछ ऐसे ही मौकों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

New Project (17)thnjyt

ऐश्वर्या ने किसिंग सीन देकर मचा दी थी सनसनी

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने समय में इंडस्ट्री को कई शानदार फ़िल्में दी है, जिसमें से एक फिल्म 'धूम 2' भी रही है. इसमें दर्शकों को ऐश्वर्या का वो ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला था, जैसा पहले किसी ने नहीं देखा था. ऐश्वर्या ने इस फिल्म में मिनी स्कर्ट, बोल्ड नेकलाइन टॉप, बॉडीकॉन ड्रेसेस, स्वीमसूट्स जैसे कई सेक्सी कपड़े पहने थे. ऐश्वर्या का ये लुक फैन्स को बेहद पसंद आया था.हालांकि, ये बोल्ड अवतार बच्चन परिवार को रास नहीं आया. मूवी रिलीज के बाद ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि फिल्म देखने के बाद ऐश्वर्या के लुक्स और किस सीन को लेकर बच्चन फैमिली ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी.

MixCollage-09-Dec-2024-07-49-PM-8398

ऐश्वर्या के इस लुक को देख बिगड़े उनके सास- ससुर

शादी के कई साल बाद ऐश्वर्या ने फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' से पर्दे पर वापसी की थी. इस फिल्म में भी ऐश्वर्या राय काफी ग्लैमरस लुक्स के साथ नज़र आईं. फिल्म में ऐक्ट्रेस की एक-एक आउटफिट को फैन्स ने काफी ज्यादा पसंद किया था. हालांकि,ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज के बाद भी मीडिया में इस तरह की रिपोर्ट्स आई थी कि, फिल्म में ऐश का बोल्ड एंड ग्लैमरस लुक बच्चन परिवार को रास नहीं आया था, जिसकी वजह से ऐश्वर्या की उनके सास- ससुर से ट्यूनिंग बिगड़ने तक की बात कही गई थी.

New Project (15)rhgrt

रणबीर कपूरसंग इंटीमेट सीन 

फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल’ में ऐश्वर्या राय बच्चन के को- स्टार ऐक्टर रणबीर कपूर थे.फैंस ने दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया था. दोनों कलाकारों के कई बोल्ड और इंटीमेट सीन भी फिल्म में देखने को मिले थे. दोनों के इंटीमेट सीन ने भी चर्चाओं का बाजार खूब गर्म किया था. 

MixCollage-09-Dec-2024-07-50-PM-5055

दोनों के फोटोशूट से नाराज हुई थीं जया बच्चन

साथ ही आपको बता दें कि, इस फिल्म के दौरान ऐश्वर्या और रणबीर कपूर ने एक फोटोशूट भी करवाया था, जिसमें इनकी हॉट केमिस्ट्री दिखी थी. ऐश्वर्या इस दौरान बोल्ड ऐंड स्टाइलिश अवतार में नज़र आई थी.जबकि रणबीर भी बेहद स्टाइलिश दिखे थे. इनकी तस्वीरें सामने आने के बाद फैन्स क्रेजी हो गए थे, तो वहीं ऐसी रिपोर्ट्स आनी भी शुरू हो गई थीं कि इस फोटोशूट पर बच्चन परिवार काफी नाराज हुआ था. खासतौर से जया बच्चन ने इस फोटोशूट से काफी नाराजगी जताई थी. खबरें तो ये भी थी कि, इसके कारण सास-बहू के बीच रिश्ते भी बिगड़ गए. 

MixCollage-09-Dec-2024-07-50-PM-6342

रेड कार्पेट पर भी दिखाया बोल्ड अवतार

वैसे तो ऐश्वर्या का बोल्ड लुक्स से पुराना नाता है. वह कई बार रेड कार्पेट अपीयरेंस और स्क्रीन लुक्स पर अपने फैन्स को अपना सेक्सी और ग्लैमरस अंदाज दिखा चुकी हैं. इनमें उनकी कान फिल्म फेस्टिवल में पहनी गई सिल्वर शिमरी ड्रेस भी थी, जिसमें बोल्ड नेकलाइन, की-होल, कटआउट ऐंड बैकलेस डिजाइन थी. उनका  यह सेक्सी आउटफिट आज भी चर्चा में आती ही रहती है.

ये भी पढ़ें- 'अंडरगारमेंट दिखाओ...' प्रियंका चोपड़ा के सामने इस शख्स ने रखी ये घटिया शर्त, फिर एक्ट्रेस ने...

Entertainment News in Hindi latest-news Aishwarya Rai bachchan हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज Bachchan Family Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai Bachchan Aishwarya Rai Bachchan best movies Aishwarya rai bold look
      
Advertisment