Baby John Twitter Review: वरुण धवन की फिल्म में सलमान खान ने लूट ली वाहवाही, जानें कैसा था ऑडियंस का रिएक्शन

वरुण धवन और सलमान खान की फिल्म बेबी जॉन आज यानी क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो गई है. फिल्म रिलीज होते ही थिएटर पर छा गई है. फिल्म में वरुण धवन लीड रोल में हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
baby john

सलमान खान-वरुण धवन

स्टार वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन आज रिलीज हो गई हैं. अब फिल्म के रिलीज होते ही लोग सोशल मीडिया पर उसकी चर्चा कर रहे हैं. फिल्म में लोग सलमान खान की खूब तारीफ कर रहे हैं. फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं. सलमान खान ने फिल्म में कैमियो का रोल प्ले किया है. अपने एक्शन पैक्ड कैमियो से सलमान ने पूरी लाइम लाइट लूट ली है. उनके एक्शन सीन की क्लिप वायरल हो रही है. आइए आपको फिल्म के ट्विटर रिव्यू के बारे में बताते हैं. 

Advertisment

सलमान खान की हुई तारीफ 

सोशल मीडिया पर सलमान खान के कैमियो की बात हो रही हैं. सलमान खाने के कैमियो सीन में वरुण धवन भी नजर आते हैं और वो सीटी बजाते हैं. फैंस उनके लुक और उनकी एंट्री के फैंस हो गए हैं. फैंस जैकी श्रॉफ और वरुण धवन के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. वहीं लोग उनके एक्शन पर कमेंट कर रहे हैं. 

यूजर ने किए कमेंट 

एक यूजर ने लिखा-  नैचुरल ऑडियंस मेगास्चार समलान खान के कैमियो की बात कर रही है. एक यूजर ने लिखा- बॉलीवुड वालों कुछ सीखो, क्या बाप लेवल का कैमियो है भाईजान का. टोटली पैसा वसूल. मैं सिर्फ कैमियो देखने गया था.  एक यूजर ने लिखा, 'साउथ के डायरेक्टर्स को ही पता है कि सलमान खान को पर्दे पर कैसे पेश करना है.' 

फिल्म की रेटिंग 

फिल्म की रेटिंग की बात करें तो फिल्म की रेटिंग  3.5. हार्डकोर मास एंटरटेन पैक्ड फिल्म एक्शन के साथ. फैंस को वरुण धवन का एक्शन भी खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा- पिछले 5 सालों में बेबी जॉन बेस्ट क्रिसमस रिलीज है.

इस फिल्म का रीमेक 

यह फिल्म  फिल्म तमिल फिल्म 'थेरी' की रीमेक है. फिल्म को Kalees ने डायरेक्ट किया है. एटली कुमार की कहानी है. वरुण धवन इन दिनों जोरों-शोरों से फिल्म के प्रमोशन में लगे हैं. वो लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं. हाल ही में वो महाकाल के दर्शन करने के लिए भी गए थे.

ये भी पढ़ें- Christmas 2024: बॉलीवुड सेलेब्स ने यूं मनाया क्रिसमस, किसी के क्रिसमस ट्री ने लाइमलाइट लूटी, तो किसी की ड्रेस ने दखें फोटोज

 

atlee baby john movie Baby John Release Date Baby John Twitter Review Salman Khan Jacky Shroff Baby John Varun Dhawan
      
Advertisment