/newsnation/media/media_files/2024/12/25/LbUFpTaxeCc892fRprnD.jpg)
सलमान खान-वरुण धवन
स्टार वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन आज रिलीज हो गई हैं. अब फिल्म के रिलीज होते ही लोग सोशल मीडिया पर उसकी चर्चा कर रहे हैं. फिल्म में लोग सलमान खान की खूब तारीफ कर रहे हैं. फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं. सलमान खान ने फिल्म में कैमियो का रोल प्ले किया है. अपने एक्शन पैक्ड कैमियो से सलमान ने पूरी लाइम लाइट लूट ली है. उनके एक्शन सीन की क्लिप वायरल हो रही है. आइए आपको फिल्म के ट्विटर रिव्यू के बारे में बताते हैं.
सलमान खान की हुई तारीफ
सोशल मीडिया पर सलमान खान के कैमियो की बात हो रही हैं. सलमान खाने के कैमियो सीन में वरुण धवन भी नजर आते हैं और वो सीटी बजाते हैं. फैंस उनके लुक और उनकी एंट्री के फैंस हो गए हैं. फैंस जैकी श्रॉफ और वरुण धवन के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. वहीं लोग उनके एक्शन पर कमेंट कर रहे हैं.
#BabyJohn#VarunDhawan#Atlee#BabyJohnReview#WamiqaGabbi
— Deepak Bhurani (@deepak_bhurani) December 25, 2024
What a Kickass Title Card 🤯#SalmanKhanpic.twitter.com/stY5nvT2er
यूजर ने किए कमेंट
एक यूजर ने लिखा- नैचुरल ऑडियंस मेगास्चार समलान खान के कैमियो की बात कर रही है. एक यूजर ने लिखा- बॉलीवुड वालों कुछ सीखो, क्या बाप लेवल का कैमियो है भाईजान का. टोटली पैसा वसूल. मैं सिर्फ कैमियो देखने गया था. एक यूजर ने लिखा, 'साउथ के डायरेक्टर्स को ही पता है कि सलमान खान को पर्दे पर कैसे पेश करना है.'
Natural Audience Talk About Megastar #SalmanKhan's Cameo In #BabyJohn.
— SIKANDAR 👑 (@khan__salman09) December 25, 2024
" Bollywood walo kuch sikho, kaya baap level ka cameo hai bhaijaan ka, totally Paisa Wasool, main sirf Cameo dekhne hii aaya tha " 🔥 @BeingSalmanKhan#SalmanKhan#BabyJohnReviewpic.twitter.com/sc4RkZmum6
फिल्म की रेटिंग
फिल्म की रेटिंग की बात करें तो फिल्म की रेटिंग 3.5. हार्डकोर मास एंटरटेन पैक्ड फिल्म एक्शन के साथ. फैंस को वरुण धवन का एक्शन भी खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा- पिछले 5 सालों में बेबी जॉन बेस्ट क्रिसमस रिलीज है.
Natural Audience Talk About Megastar #SalmanKhan's Cameo In #BabyJohn.
— Filmy_Duniya (@FMovie82325) December 25, 2024
" Bollywood walo kuch sikho, kaya baap level ka cameo hai bhaijaan ka, totally Paisa Wasool, main sirf Cameo dekhne hii aaya tha " 🔥 @BeingSalmanKhan#SalmanKhan#BabyJohnReviewpic.twitter.com/0KlkCyZa76
इस फिल्म का रीमेक
यह फिल्म फिल्म तमिल फिल्म 'थेरी' की रीमेक है. फिल्म को Kalees ने डायरेक्ट किया है. एटली कुमार की कहानी है. वरुण धवन इन दिनों जोरों-शोरों से फिल्म के प्रमोशन में लगे हैं. वो लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं. हाल ही में वो महाकाल के दर्शन करने के लिए भी गए थे.