Baba Siddique funeral: बाबा सिद्दीकी के अंतिम संस्कार में उमड़ा बॉलीवुड, इन स्टार्स ने दी आखिरी विदाई

Baba Siddique Murder: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार दशहरे के दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पूरे राजकीय सम्मान के साथ सिद्दीकी का अंतिम संस्कार किया गया है जिसमें बहुत से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे.

Baba Siddique Murder: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार दशहरे के दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पूरे राजकीय सम्मान के साथ सिद्दीकी का अंतिम संस्कार किया गया है जिसमें बहुत से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Baba Siddique funeral (1)

Baba Siddique funeral: एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद बाबा सिद्दीकी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इस अंतिम विदाई में फिल्म इंडस्ट्री से कई नामचीन सितारे भी शामिल होने पहुंचे हैं. सलमान खान समेत कई बॉलीवुड हस्तियां भारी सुरक्षा के बीच बाबा सिद्दीकी के घर अंतिम दर्शन के लिए जमा हुईं. 

Advertisment

बाबा सिद्दीकी अपनी इफ्तार पार्टियों की वजह से फिल्मी सितारों के बीच काफी पॉपुलर थे. उनकी ग्रैंड पार्टियों में अधिकतर टीवी और फिल्म कलाकार शामिल होते थे. ऐसे में एनसीपी नेता को आखिरी विदाई देने पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा. शहनाज गिल भी उन्हें श्रद्धांजलि देने आईं. एक्ट्रेस के चेहरे पर दुख और हैरानगी साफ नजर आ रही थी. 

Baba Siddique

एक्टर सलमान खान ने अपने सबसे करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी को आखिरी विदाई देने उनके आवास पहुंचे थे. एक्टर की आंखों में दोस्त को खो देना का दर्द साफ झलक रहा था. 

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी बाबा सिद्दीकी को अंतिम विदाई देने पहुंची और अपनी संवेदनाएं जाहिर की. एक्ट्रेस ने ब्लैक आउटफिट पहना था. 

Baba Siddique

एक्टर मनीष पॉल भी बाबा सिद्दीकी के घर उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे. मनीष पॉल के अलावा एमसी स्टेन, उर्वशी रौतेला, टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने आए थे. 

Baba Siddique

बॉलीवुड स्टार्स में मन्नारा चोपड़ा, अनस सईद और सना खान भी शामिल थे. ये सभी बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टियों में नजर आते थे. 

Baba Siddique

बॉलीवुड स्टार्स में शिखर पहाड़िया, पूजा भट्ट और राज कुंद्रा भी शामिल हैं. पूजा भट्ट ब्लैक आउटफिट में बाबा सिद्दीकी को अंतिम विदाई देने पहुंची थीं. 

Baba Siddique

इन सबके अलावा जियोर्जिया एंड्रियानी, रमेश तौरानी, ज़रीन खान जैसे सितारे भी अपनी संवेदनाएं जाहिर करने बाबा सिद्दीकी के आवास पहुंचे थे. सलमान खान के परिवार से सोहेल खान और उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

Baba Siddique Murder Baba Siddique Death Baba Siddique baba siddique murder case
Advertisment