'आप ऐसा ना करें प्लीज', यूएस कॉन्सर्ट में फैंस की हरकतों पर बोले आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना सिर्फ बॉलीवुड के एक्टर ही नहीं बल्कि एक अच्छे सिंगर भी है. इस टाइम एक्टर यूएस के न्यू यॉर्क सिटी में परफॉर्मेंस कर रहे है. एक्टर के परफॉर्मेंस के टाइम फैन ने एक्टर पर डॉलर की बारिश कर दी.

आयुष्मान खुराना सिर्फ बॉलीवुड के एक्टर ही नहीं बल्कि एक अच्छे सिंगर भी है. इस टाइम एक्टर यूएस के न्यू यॉर्क सिटी में परफॉर्मेंस कर रहे है. एक्टर के परफॉर्मेंस के टाइम फैन ने एक्टर पर डॉलर की बारिश कर दी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना का यूएस में कॉन्सर्ट चल रहा है. एक्टर अब तक शिकागो, न्यूयॉर्क और सैन जोस में परफॉर्म कर चुके हैं. एक्टर को वहां फैंस का काफी ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिला. वहीं एक्टर के परफॉर्म के टाइम एका फैन ने आकर एक्टर पर जमकर डॉलर की बारिश की. हालांकि फैन की इस हरकत के बाद एक्टर ने बड़े ही अच्छे तरीके से फैन से अपील की. 

Advertisment

आप इन्हें चैरिटी में दे

सोशल मीडिया पर आयुष्मान खुराना का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें फैंस उनके इस सलीके की काफी ज्यादा तारीफ कर रहे है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैन उनके ऊपर  डॉलर की बारिश कर रहा है. डॉलर देखने के बाद एक्टर अपनी परफॉर्मेंस रोक देते हैं और फैंस से कहते है कि 'प्लीज ऐसा ना करें, आप इन्हें चैरिटी में दे दें. ये मत करें लेकिन. आपके इस प्यार के लिए मैं आपको बहुत प्यार करता हूं. आप दिल खोलकर चैरिटी करें. बिना किसी को बताए. मैं क्या करूंगा.' 

अमीरी को शो ऑफ करना

 यूजर ने कैप्शन में लिखा- 'एक लाइव कंसर्ट में इस तरह का अपमानजनक एक्शन देखना निराश करने वाला है. आयुष्मान खुराना के हालिया NYC परफर्मेंस के दौरान, जब वो गा रहे थे तो एक फैन ने मंच पर डॉलर का एक गुच्छा फेंक दिया. म्यूजिक को एंजॉय करने की बजाय, इस शख्स ने बेस्वाद तरीके से अपनी अमीरी को शो ऑफ करना चुना.'

थामा में दिखाई देंगे

फैंस को आयुष्मान खुराना का ये बिहेवियर काफी ज्यादा पसंद आ रहा है, तो वहीं कुछ फैंस ने इसे अपमानजनक भी बताया है. आयुष्मान खुर्राना आखिरी बार फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में दिखाई दिए थे. फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे नजर आई थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. अब वे फिल्म 'थामा' में दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें- Badshah Birthday: बादशाह ने जब ड्रग्स की ओवर डोज से बर्बाद कर ली लग्जरी लाइफ, हो गया ऐसा हाल

Viral Video ayushmann khurana Ayushmann Khurana Post US Concert
      
Advertisment