Virat Kohli की एक गलती की वजह से इस हसीना को 'भाभी कोहली' बुला रहे लोग, सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोल

Virat Kohli Likes Actress Photo:विराट कोहली ने हाल ही में इंस्‍टाग्राम पर बॉलीवुड की एक हसीना की फोटो को लाइक किया था. वहीं, अब इस हसीना को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है.

Virat Kohli Likes Actress Photo:विराट कोहली ने हाल ही में इंस्‍टाग्राम पर बॉलीवुड की एक हसीना की फोटो को लाइक किया था. वहीं, अब इस हसीना को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
avneet k

Virat Kohli Likes Actress Photo: भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में इंस्‍टाग्राम पर बॉलीवुड की एक हसीना की फोटो को लाइक किया था. जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया था और   क्रिकेटर को सफाई देनी पड़ी थी.  उन्‍होंने अपने  बयान में कहा कि ‘लाइक’ इंस्टा के ऑटो सजेशन एल्गोरिदम के चलते हुआ है. हालांकि अब इस हसीना को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. यहां तक कि उनके पोस्ट पर उन्हें कुछ लोग 'भाभी कोहली' तक कह रहे हैं.

Advertisment

कौन है ये हसीना?

ये हसीना और कोई नहीं 23 साल की एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) हैं. दरअसल, अवनीत कौर की एक फोटो को विराट कोहली ने लाइक कर दिया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों के साथ मीम्स का सैलाब आ गया. कुछ यूजर्स ने कहा कि ये जानबूझकर किया गया है. वहीं, विराट कोहली ने पोस्ट कर फैंस से अपील की थी कि इस मामले को तूल नहीं देते हुए यहीं खत्‍म कर दिया जाए. लेकिन यूजर्स भी कहा चुप बैठने वाले हैं. लोग अवनित कौर की फोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. अब हाल ही में हसीना के नए पोस्ट पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 

अवनीत को बुला रहे सकेंड भाभी

avneet

हाल ही में अवनीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है. इन तस्वीरों में अवनीत हरे रंग की खूबसूरत सी ड्रेस में दिख रही हैं. उनकी इन फोटोज पर लोग विराट को लेकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'विराट की वजह से फेमश होने वाली.' दूसरे ने लिखा- 'विराट की क्रश.' तीसरे ने तो हसीना को भाभी कोहली तक कह दिया, वहीं एक ने अवनीत को सेकेंड भाभी कहा. वहीं, एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'विराट की पसंद इतनी खराब नहीं हो सकती है.'

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की 'शेट्टी सिस्टर्स' ने चैलेंज किया स्वीकार, इंस्टाग्राम पर दिया फिटनेस का सबूत

Entertainment News Entertainment News in Hindi Virat Kohli Bollywood News in Hindi Avneet Kaur latest entertainment news latest news in Hindi Avneet Kaur Instagram Photos Avneet Kaur Latest Pics मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment