/newsnation/media/media_files/2025/06/30/avika-gor-1-2025-06-30-08-43-20.jpg)
Actress Life Rumours
Actress Life Rumours: टीवी सिरियल बालिक वधू से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर ने न सिर्फ अपनी मासूमियत से, बल्कि जबरदस्त एक्टिंग से भी लोगों का दिल जीत लिया था. अब ये छोटी सी आनंदी 28 साल की हो गई हैं और 30 जून को अपना बर्थडे (Avika Gor Birthday) मना रही हैं. वहीं, हाल ही में अविका ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) से सगाई की है. लेकिन क्या आपको पता है कि एक टाइम अविका का नाम अपने से 18 साल बड़े एक्टर संग जोड़ा गया था. यहां तक कि एक्ट्रेस की बिना शादी के प्रेग्नेंट होने की खबरें भी सामने आई थीं.
इस एक्टर संग जुड़ा नाम
अविका गौर ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. बालिक वधू के बाद उन्होंने ‘ससुराल सिमर का’ में देखा गया था. इस शो में उन्होंने एक्टर मनीष रायसिंघानी (Manish Raisinghan) की पत्नी का रोल निभाया था. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री काफी शानदार थी. लेकिन इस शो के दौरान दोनों के रिलेशनशिप की खबरें उड़ने लगी थी. मनीष उम्र में अविका से 18 साल बड़े हैं, ऐसे में एक्ट्रेस को काफी ज्यादा ट्रोल किया जाता था. हालांकि अविका और मनीष दोनों ने ही इस रिलेशनशिप को अफवाह बताया था और कहा था कि वो दोनों सिर्फ दोस्त है. बता दें, मनीष ने साल 2020 में संगीता चौहान से शादी कर ली थी.
उड़ी प्रेग्नेंट होने की अफवाह
बता दें, अविका ने एक बार प्रेग्नेंट होने को लेकर भी शॉकिंग खुलासा किया था. एक इंटरव्यू में अविका ने कहा था- 'एक वक्त ऐसा था कि मुझे लगने लगा था कि अब मैं प्रेग्नेंट हो जाएंगी और मेरी लाइफ खत्म हो जाएगी. मुझे लगता था कि Kiss करने से बच्चे होते हैं. कभी-कभी कोई बात करने में जैसे किसी का थूक उड़ जाता और मुंह के पास आ गया तो भी मुझे लगता था कि अब मैं प्रेग्नेंट हो जाएंगी और इसके बाद मेरी लाइफ खत्म.' एक्ट्रेस के इस स्टेटमेंट के बाद उनकी प्रेग्नेंट होने की अफवाह भी खूब उड़ी थी. अविका के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म बल्डी इश्क में देखा गया था. वहीं, अब वो अपने मंगेतर संग टीवी रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- आमिर खान की एक्टिंग पर ये क्या बोल गईं उनकी गर्लफ्रेंड गौरी? अब हर तरफ हो रही चर्चा