/newsnation/media/media_files/2025/03/12/lbGC2MvxzmAjV4BJ9jFb.jpg)
Image Source- Social Media
Singer Birthday Special: फिल्म हो या फिर म्यूजिक, इस इंडस्ट्री में पहचान बनाना आसान नहीं है. बहुत से ऐसे कलाकार है जिन्होंने अपने जीवन में कड़ी मेहनत की लेकिन इसके बावजूद भी वो पहचान नहीं बना पाए, जिसके वो हकदार थे. वहीं कुछ ने स्ट्रगल कर खूब नाम कमाया. भारत में इस देश के स्टार्स को तो पहचान मिली ही है, लेकिन हम जिसकी बात करने जा रहे हैं वो पाकिस्तानी सिंगर हैं, जिन्हें भारत में खूब प्यार मिला है. इस सिंगर के लिए इस मुकाम तक पहुंचना बेहद मुश्किल रहा है. चलिए जानते हैं, इनके स्ट्रेगल और नेटवर्थ के बारे में-
कौन है ये पाकिस्तानी सिंगर?
हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslam) की, जिन्होंने भारत में भी खूब गाने गाए और नाम किया. सिंगर का जन्म 12 मार्च 1983 में पाकिस्तान के वजीराबाद में हुआ था और अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं. आतिफ ने अपने करियर में कई हिट गाने गाए.
साल 2005 में उन्होंने फिल्म जहर के गाने 'वो लम्हे' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसके बाद वो छा गए थे. लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. सिंगर ने अपने करियर की शुरुआत में कई परेशानियों का सामना किया है. पहले वो एक क्रिकेटर बनना चाहते थे और सिंगिंग से कोई लेना देना नहीं था. लेकिन फिल उनकी किस्मत बदल गई.
टैक्सी चलाकर किया गुजारा
आतिफ असलम को जब अपना पहला गाना 'आदत' रिकॉर्ड करना था, तो उनके पास पैसे नहीं थे. ऐसे में पैसों के लिए उन्होंने टैक्सी चलाई. इसके अलावा उन्होंने कई और तरीकों से भी काम किया और 5,000 रुपये इकठ्ठा किए. फिर जाकर कहीं आतिफ ने अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया था. वहीं, सिंगर के पास आज अच्छी खासी धन-दौलत है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर के पास आलीशन बंगला है और कई लग्जीरियस गाड़ियां भी हैं. सिंगर के नेटवर्थ की बात करें तो करीब 180 करोड़ रुपए बताई जाती है. आतिफ ने साल 2013 में सारा भरवाना से शादी की थी और उनके दो बच्चे भी हैं.
यामी गौतम ने पति आदित्य को दी जन्मदिन की बधाई, बताया बेस्ट पति और पिता
मौत के 22 साल बाद फिर सुर्खियों में छाई अमिताभ बच्चन की ये एक्ट्रेस, इस एक्टर पर लगा हत्या का आरोप