अथिया शेट्टी बेटी के नाम से थी नाखुश, केएल राहुल ने किया खुलासा, बोले- 'बहुत मुश्किल से मनाया'

Athiya Shetty-KL Rahul: अभिनेत्री अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने अपनी लाडली का नाम 'इवारा' रखा है. लेकिन क्या आप जानते है कि अथिया अपनी बेटी के नाम को लेकर पहले नाखुश थीं. हालांकि, राहुल ने फिर उन्हें किसी तरह से इसके लिए मनाया.

Athiya Shetty-KL Rahul: अभिनेत्री अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने अपनी लाडली का नाम 'इवारा' रखा है. लेकिन क्या आप जानते है कि अथिया अपनी बेटी के नाम को लेकर पहले नाखुश थीं. हालांकि, राहुल ने फिर उन्हें किसी तरह से इसके लिए मनाया.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-07T155338.127

अथिया बेटी के नाम से थीं नाखुश

Athiya Shetty-KL Rahul: अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) ने 24.03.2025 को अपनी बेटी का स्वागत किया. इस गुड न्यूज को न्यूली पेरेंट्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए शेयर किया था. वहीं बेटी के जन्म के कुछ समय बाद कपल ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने बेटी का नाम 'इवारा' रखा है, जिसका मलतब भगवान का गिफ्ट होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अथिया पहले अपनी बेटी के नाम को लेकर थोड़ी असमंजस में थीं. हालांकि, राहुल ने फिर उन्हें किसी तरह से इसके लिए मनाया, जिसका खुलासा उन्होंने हाल ही में किया है. 

अथिया बेटी के नाम से थीं नाखुश

Advertisment

क्रिकेटर केएल राहुल ने इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में बताया कि शुरुआत में उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी अपनी बेटी का नाम इवाराह रखने के लिए तैयार नहीं थीं. अब आप सोच रहे होंगे कि जब अथिया नहीं मान रही थीं तो केएल राहुल ने अपनी बेटी का नाम इवाराह कैसे रखा? इस सवाल का जवाब देते हुए केएल राहुल ने बताया कि 'यह एक ऐसा नाम था जो मुझे अचानक सूझा. फिर मैंने इस नाम के मतलब के बारे में जानने के लिए गूगल किया.'

घर में सबको पसंद आया नाम 

केएल राहुल ने आगे बताया कि उन्हें ये नाम और इसका मतलब काफी पसंद आया. हालांकि अथिया शेट्टी को शुरुआत में ये नाम समझ नहीं आया, इसको लेकर वह काफी असमंजस में थीं. लेकिन फिर राहुल ने उन्हें किसी तरह मना लिया. राहुल ने कहा कि 'मुझे अथिया को मनाने में थोड़ा समय लगा. अथिया के माता-पिता और मेरे माता-पिता को भी ये नाम पसंद आया था. ऐसे में धीरे-धीरे अथिया भी मान गई और उसे भी ये नाम पसंद आने लगा और फिर हमने अपनी बेटी का नाम इवारा रख दिया.'

बर्थडे पर दिखाई थी बेटी की पहली झलक

बता दें कि  पिछले महीने केएल राहुल के जन्मदिन पर अथिया ने अपनी बेटी की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की थी.  उन्होंने इस खास मौके पर अपनी लाडली की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें  केएल राहुल अपनी बिटिया को सीने से लगाए नजर आए थे. तो वहीं अथिया शेट्टी अपनी लाडली को प्यार से निहारती दिखी थीं .भले ही कपल ने इस तस्वीर में अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन उसकी एक झलक देख ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था.  बता दें, केएल राहुल और अथिया की शादी 23 जनवरी, 2023 को खंडाला स्थित सुनील शेट्टी के फार्महाउस में हुई थी. शादी के दो साल बाद दोनों मां-बाप बने हैं.

ये भी पढ़ें- 'बलात्कार बलात्कार है, हत्या हत्या है', श्रीनगर के निशात केस पर हिना खान का रिएक्शन हो रहा वायरल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Athiya Shetty Athiya Shetty and KL Rahul Athiya Shetty and KL Rahul baby girl Athiya shetty daughter name Evaarah
Advertisment