Shah Rukh Khan ने भरी महफिल में दीपिका पादुकोण को लेकर कह दी ऐसी बात, शर्म से लाल हो गईं एक्ट्रेस

Shahrukh on Deepika: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने हाल ही में वेव्स समिट 2025 के इवेंट के दौरान दीपिका पादुकोण को लेकर बीत की और उनके बारे में बताया कि वह रियल लाइफ में किसकी भूमिका बेहतरीन ढंग से निभा रही हैं.

Shahrukh on Deepika: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने हाल ही में वेव्स समिट 2025 के इवेंट के दौरान दीपिका पादुकोण को लेकर बीत की और उनके बारे में बताया कि वह रियल लाइफ में किसकी भूमिका बेहतरीन ढंग से निभा रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-02T102049.705

शाहरुख ने दीपिका के बारे में कही ये बात

Shahrukh on Deepika: वेव्स 2025 का आगाज 1 मई से हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) का उद्घाटन कर दिया है. इस इवेंट में मनोरंजन जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई हैं, जिसमें आमिर खान और अक्षय कुमार से लेकर आलिया भट्ट, हेमा मालिनी जैसे कई सितारों के नाम शामिल हैं. वहीं इस इवेंट में  शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण शामिल हुए थे. इस दौरान दोनों ने फिल्मी सफर से लेकर पर्सनल लाइफ पर बात की. इसी दौरान शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है.   

Advertisment

शाहरुख ने दीपिका के बारे में कही ये बात

बता दें कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की दोस्ती सालों पुरानी है. 15 साल पहले शाहरुख खान के साथ ही दीपिका ने अपनी पहली फिल्म 'ओम शांति ओम' में काम किया था. इसके बाद दोनों  'जवान', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी कई फिल्मों में साथ नजर आए. दोनों की जोड़ी ने ऑनस्क्रीन आग लगा दी, तो वहीं दोनों की रियल लाइफ दोस्ती भी देखने लायक है. जब भी मौका मिलता है दोनों एक-दूसरे की तारीफ करने से नहीं चूकते हैं. इसी बीच अब हाल ही में शाहरुख खान ने  वेव्स समिट 2025 के इवेंट के दौरान दीपिका पादुकोण की तारीफ की और बताया कि उन्हें लगता है कि वह रणवीर सिंह के साथ असल जिंदगी में अपनी बेटी दुआ के लिए बेस्ट मां साबित होंगी.

किंग खान की बात सुनकर शरमाईं  दीपिका  

एक्टर ने कहा कि  'मैं दीपिका के बारे में एक बात कहना चाहूंगा जो थोड़ा पर्सनल है.इसलिए अगर मैं अपनी सीमाओं को पार कर रहा हूं, तो मुझे माफ करें. लेकिन मुझे यह लगता है कि दीपिका जिंदगी में एक रोल बेस्ट निभाएंगी, वो है अपनी बेटी दुआ की मां का.' शाहरुख खान की ये बात सुनकर वहां बैठीं दीपिका शरमा जाती हैं और नीचे सिर झुकाकर मुस्कुराने लगती हैं. अब शाहरुख खान का ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो हो गया है.. सिनेमा लवर्स एक्टर की टिप्पणी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर दीपिका के फैंस उनके रिएक्शन को क्यूट बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 36 नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने वाले डायरेक्टर सत्यजीत रे, जिनकी इन 5 फिल्मों को IMDb पर मिली जबरदस्त रेटिंग

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Deepika Padukone shahrukh khan latest entertainment news Deepika Padukone daughter Deepika Padukone Daughter Dua waves 2025 shah rukh khan on deepika padukone
      
Advertisment