आसिम रियाज और रजत दलाल के बीच हुई मारपीट, बीच-बचाव में आए शिखर धवन

Asim Riaz- Rajat Dalal Fight: आसिम रियाज और रजत दलाल के बीच भयानक लड़ाई हो गई है. जिसे रोकने के लिए क्रिकेटर शिखर धवन को बीच में आना पड़ा.

Asim Riaz- Rajat Dalal Fight: आसिम रियाज और रजत दलाल के बीच भयानक लड़ाई हो गई है. जिसे रोकने के लिए क्रिकेटर शिखर धवन को बीच में आना पड़ा.

author-image
Uma Sharma
New Update
Asim Riaz and Rajat Dalal massive fight in front of Shikhar Dhawan and Rubina Dilaik .......

Image Source Social Media

Asim Riaz- Rajat Dalal Fight: बिग बॉस में जहां आसिम रियाज अपने गुस्से की वजह से काफी फेमस हुए थे, तो वहीं बिग बॉस के घर के एक और सदस्य रजत दलाल ने भी अपनी फाइट की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी थी. ये दोनों सदस्य हमेशा शो में लड़ने के लिए उतारू हो जाते थे. बता दें, ये दोनों बिग बॉस के अलग-अलग सीजन में नजर आए थे. ऐसे में अब ये दोनों साथ में दिखाई दिए, लेकिन इन दोनों ने मिलते ही एक दूसरे से तगड़ी लड़ाई कर ली है. जी हां, इनके बीच में हाथापाई इतनी बढ़ गई कि इसे रोकने के लिए क्रिकेटर शिखर धवन को बीच में आना पड़ा. दोनों की लड़ाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए हम आपको बताते हैं पूरा मामला.

अचानक लड़ने लगते हैं रजत और आसिम 

Advertisment

आपको बता दें कि अमेजन एमएक्स प्लेयर का नया शो बैटलग्राउंड आ रहा है. इस शो के प्रमोशन के लिए एक इवेंट रखा गया था, जिसमें आसिम, रजत के साथ-साथ रुबीना दिलैक और शिखर धवन भी शामिल हुए थे. ऐसे में अचानक रजत और आसिम लड़ने लगते हैं. दोनों के बीच लड़ाई काफी बढ़ जाती है. इस दौरान रुबीना भी सीट से उठकर अलग खड़ी हो जाती हैं. वो दोनों की तरफ देखती हैं और बस सब कुछ सुनती रहती हैं. 

शिखर धवन ने रोकी लड़ाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में आप में देख सकते हैं कि दोनों की लड़ाई को देख शिखर धवन को बीच में आना पड़ता है. वो वहां आकर दोनों को अलग करते हैं. इसके बाद लास्ट में आसिम कुर्सी को धक्का देकर गिरा देते हैं और वहां से चले जाते हैं.

ये भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा की रैंप वॉक पर लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स, बॉलीवुड की क्वीन से कर डाली तुलना

Entertainment News in Hindi Asim Riaz shikhar-dhawan latest entertainment news Rubina Dilaik हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Rubina Dilaik Angry captain shikhar dhawan Bigg Boss Asim Riaz rajat dalal Asim Riaz Rajat Dalal Fight
Advertisment