Advertisment

Shivam Bhaje OTT: पहले कभी नहीं देखी होगी 'शिवम भजे' जैसी एक्शन फिल्म, इस OTT प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज

Shivam Bhaje OTT Released: अश्विन बाबू और दिगांगना सूर्यवंशी की तेलुगु फिल्म 'शिवम भजे' का फैंस रिलीज के बाद से ही ओटीटी में आने का इंतजार कर रहे थे. जो अब आखिरकार खत्म हो गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Shivam Bhaje

Shivam Bhaje

Shivam Bhaje OTT Released: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में में जिसमें एक्टर को एक्शन करते हुए देखा जाता है. लेकिन इन दिनों साउथ की फिल्मों का एक्शन लोगों को काफी पसंद आ रही हैं. अगर आप भी एक्शन फिल्म के फैंस हैं तो ये तो ये खबर आपके लिए ही है. अश्विन बाबू (Ashwin Babu) और दिगांगना सूर्यवंशी (Digangana Suryavanshi) की तेलुगु फिल्म 'शिवम भजे' का फैंस रिलीज के बाद से ही ओटीटी में आने का इंतजार कर रहे थे. जो अब आखिरकार खत्म हो गया है.इस फिल्म में आपको भरपूर एक्शन देखने को मिलने वाला है. तो चलिए जानते हैं कहां देख सकते हैं ये फिल्म- 

Advertisment

ओटीटी में रिलीज हुई 'शिवम भजे'

अश्विन बाबू की फिल्म'शिवम भजे'ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो और आहा पर स्ट्रीम कर दी गई है.  इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और कॉमेडियन हाइपर भी अहम रोल में हैं. ये फिल्म एक साधारण लोन एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती है जो भारत में व्यापक विनाश का कारण बनने की कोशिश कर रही एक वैश्विक साजिश में फंस जाता है. फिर एक दुर्घटना के बाद, उसे अपराध और एक सीरियल किलर के दर्शन होने लगते हैं, जो उसे एक बड़े रहस्य की गहराई में उतरने के लिए मजबूर कर देता हैं.  सच्चाई को सामने लाने की उसकी खोज समय के खिलाफ एक दौड़ बन जाती है. 

ये भी पढ़ें- Viral Video Alia Bhatt: Alpha के लिए जिम में कड़ी ट्रेनिंग कर रहीं आलिया, एक्ट्रेस की टोन्ड फिजिक पर फिदा फैंस

Advertisment

किसने किया फिल्म का निर्देशन?

Advertisment

अप्सर के निर्देशन में बनी, शिवम भजे 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. इस फिल्म को दर्शकों का बेहद प्यार मिला.  फिल्म अश्विन बाबू, दिगंगना सूर्यवंशी के अलाव अरबाज खान, तुलसी और मुरली शर्मा शामिल हैं. इसे गंगा एंटरटेनमेंट के बैनर तले महेश्वर रेड्डी मूली ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का संगीत विकास बडिसा ने संभाला है और छायाकार दसराधी सिवेंद्र और अनिथ मदादी हैं.  संपादक छोटा के प्रसाद हैं. अब जिन लोगों ने भी फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देखी वो आहा और अमेज़न प्राइम वीडियो में देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Madam Sapna Teaser: सपना चौधरी की बायोपिक का टीजर रिलीज, स्ट्रगल से लेकर सुसाइड और फेम तक दिखेगा सब कुछ

digangana suryavanshi photo Ashwin Babu digangana suryavanshi Shivam Bhaje
Advertisment
Advertisment