मलाइका से ब्रेकअप होते ही शादी के लिए उतावले हुए अर्जुन कपूर? लड़कियों के सामने खुद को बताया हैंडसम और सिंगल

Arjun Kapoor Confirms Breakup With Malaika: अर्जुन कपूर से मलाइका को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर ने अपना ब्रेकअप कंफर्म कर दिया. अब उनका वीडियो वायरल हो रहा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Arjun (2)

Arjun Kapoor Confirms Breakup With Malaika:

Arjun Kapoor Confirms Breakup With Malaika: अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के ब्रेकअप की खबरें काफी समय से वायरल हैं. लेकिन सच क्या है, अब इसकी पुष्टि हो गई है. अर्जुन कपूर का एक वीडियो (Arjun Kapoor Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी अपकमिंग फिल्म  'सिंघम अगेन' (Singham Again) का प्रमोशन करते हुए नजर आए. इस दौरान अर्जुन ने वहां मौजूद लोगों से बातचीत की और मलाइका खान संग अपना ब्रेकअप भी कंफर्म कर दिया. जब एक्टर से मलाइका को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बेहद ही नॉर्मल अंदाज में मुस्कुराते हुए जवाब दिए, चलिए जानते हैं क्या बोले एक्टर- 

Advertisment

वायरल वीडियो में क्या बोलें अर्जुन

अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में 'सिंघम अगेन' की स्टार कास्ट दीपोत्सव सेलिब्रेशन में शामिल हुई, जिसमें अजय देवगन, टाइगर, रोहित शेट्टी और अर्जुन कपूर भी नजर आए. अर्जुन ने वहां मौजूद मीडिया से बातचीत भी की. इस दौरान जब उनके एक रिपोर्टर ने सवाल किया कि मलाइका कैसी हैं. तो एक्टर ने कहा कि वो सिंगल हैं. अर्जुन बोले- 'नहीं, नहीं अभी सिंगल हूं रिलेक्स करो... इन्होंने टॉल और हैंडसम बुला दिया, ऐसा लग रहा है शादी की बात करने वाले हैं, इसलिए बोल रहा हूं रिलेक्स करो. हैप्पी दिवाली' एक्टर की ये बात सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं. अर्जुन की इस बात से ये तो कंफर्म हो गया है कि वो मलाइका को डेट नहीं कर रहे हैं. 

 

'सिंघम अगेन' देखने की अपील की

 अर्जुन कपूर ने 'सिंघम अगेन' को लेकर आगे कहा- 'अजय और टाइगर जो बोल चुके हैं वहीं कहूंगा, हमने बहुत प्यार से फिल्म बनाई है आपके लिए, मुझे उम्मीद है आप सब मिलकर दिवाली मनाएंगे हमारे साथ और हमारी फिल्म के साथ. आप सबका यहां आने के लिए शुक्रिया. मराठी सोचकर आया था लेकिन अभी निकल नहीं रही मुंह से, अगली बार आऊंगा तो पूरी तरह मराठी में बात करूंगा. तब तक जय महाराष्ट्र.' बता दें, अर्जुन कपूर और मलाइक साल 2017 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि कुछ समय पहले से इनके ब्रेकअप की खबरें आ रही थी और अब एक्टर ने कंफर्म कर दिया है.

ये भी पढ़ें- शारदा सिन्हा की स्थिति है गंभीर, बिहार की कोकिला की तबीयत ने फीकी की छठ पूजा की रौनक

Malaika Arora arjun kapoor video Arjun Kapoor And Malaika Arora breakup Actor Arjun kapoor Arjun Kapoor arjun kapoor video Malaika Arora actress malaika arora Arjun Kapoor And Malaika Arora Singham Again
      
Advertisment