कौन थी अरिजीत सिंह की पहली मोहब्बत, जिससे अलग होकर टूट गए थे सिंगर? दर्दनाक है कहानी

Arijit Singh Birthday Special: अरिजीत सिंह ने आज अपने गायकी के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचे के लिए उन्होंने खूब स्ट्रगल भी किया है. वहीं उनकी पहली पत्नी से तलाक लेने की कहानी भी काफी दर्दनाक रही है.

Arijit Singh Birthday Special: अरिजीत सिंह ने आज अपने गायकी के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचे के लिए उन्होंने खूब स्ट्रगल भी किया है. वहीं उनकी पहली पत्नी से तलाक लेने की कहानी भी काफी दर्दनाक रही है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-25T111408.730

कौन थी अरिजीत सिंह की पहली मोहब्बत?

Arijit Singh Birthday Special: अपनी सुरीली आवाज और रोमांटिक गानों से करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड जगत के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह आज दुनिया में किसी परिचय के मोहताज नहीं है. उन्होंने अपनी जादूई आवाज से हर किसी का दिल जीत लिया है. अरिजीत के गाने बहुत पसंद किए जाते हैं. उनके सबसे मशहूर गानों की बात करे तो इसमें 'तुम ही हो', 'फिर भी तुमको चाहूंगा', 'हमारी अधूरी कहानी' , 'पछताओगे', 'पल', 'खैरियत', 'सोच न सके' जैसे कई गानों के नाम शामिल है, जिसकी वजह से आज अरिजीत सिंह इंडस्ट्री पर राज करते हैं. 

Advertisment

अरिजीत हुए 38 साल के

हालांकि, अरिजीत के लिए ये जर्नी इतनी आसान नहीं रही है. उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया है, तब जाकर आज वह इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं. सिंगर अरिजीत सिंह 25 अप्रैल को अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में इस खास मौके पर उनके हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद आप जानते नहीं है. 

इस फिल्म से किया सिंगिंग करियर शुरू

बता दें कि अरिजीत सिंह का जन्म संगीत में पारंगत परिवार में हुआ था. उनके पंजाबी पिता और बंगाली मां एक ऐसे परिवार का हिस्सा थे जो भारतीय शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षित थे. वहीं बात अरिजीत सिंह के करियर की करे तो उन्हें साल 2005 में आए रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' सेफेमस होने का मौका मिला, साथ ही इस शो के जरिए उन्हें पहला मौका भी मिला. उन्होंने फाइनल में जगह बनाई लेकिन उन्हें रनर अप घोषित किया गया. इसके तुरंत बाद अरिजीत सिंह ने एक और शो में पार्टिसिपेट किया और वो जीत गए. इसके बाद उन्हें बाॅलीवुड में साल 2006 में मर्डर 2 के लिए 'फिर मोहब्बत' गाना गाने का मौका मिला.

कौन थी अरिजीत की पहली मोहब्बत

अगर बात अरिजीत सिंह की पर्सनल लाइफ की करे तो बता दें कि उन्होंने दो शादी की है और ये बात बहुत कम लोगों को पता है. बताया जाता है कि साल 2005 में  रियलिटी शो गुरुकुल में अरिजीत सिंह की मुलाकात रूपरेखा बनर्जी से हुई थी, जो उनकी पहली मोहब्बत थी. रुपरेखा भी शो का हिस्सा थीं. वहीं इस शो के दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे दोनों प्यार में पड़ गए  रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ वक्त बाद ही दोनों ने शादी कर ली थी. लेकिन, दोनों का ये रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं रहा और एक साल के अंदर ही दोनों ने तलाक के लिया.

बचपन की दोस्त से की दूसरी शादी

अरिजीत की पहली शादी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, सिवाय इसके कि यह लंबे समय तक नहीं चली. बताया जाता है कि दोनों ने जल्दबाजी में शादी की थी, इस वजह से ये ज्यादा दिन तक चल नहीं पाई. अफवाहें कहती हैं कि अरिजीत  रुपरेखा संग शादी टूटने के बाद से पूरी तरह से टूट गए थे.हालांकि, कुछ वक्त के बाद ही सिंगर की जिंदगी में उनका प्यार बनकर उनकी बचपन की दोस्त कोयल रॉय आईं. बताया जाता है कि कोयल भी पहले से तलाकशुदा थीं और उनका एक बच्चा भी था. रूपरेखा से अलग होने के बाद से अरिजीत सिंह ने कोयल से शादी कर ली. आज कपल के तीन बच्चे हैं, जिसमें से एक बेटी कोयल की पहली शादी से है.

ये भी पढ़ें- 'ये कायरता है', पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर शाहरुख खान संग काम कर चुकी पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने दिया ऐसा बयान

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Arijit Singh arijit singh birthday happy birthday arijit singh Arijit Singh Controversy arijit singh songs Arijit Singh love story Arijit Singh first wife Arijit singh struggle days arijit singh ruprekha
      
Advertisment