Archana Puran Singh Accident: अर्चना पूरन सिंह का हुआ एक्सीडेंट, वायर डालकर हुई सर्जरी, जानें अब कैसी है हालत

Archana Puran Singh Accident: एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह के साथ शूटिंग के सेट पर दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई हैं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया.

Archana Puran Singh Accident: एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह के साथ शूटिंग के सेट पर दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई हैं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
अर्चना पूरन सिंह

अर्चना पूरन सिंह

Archana Puran Singh Accident: अर्चना पूरन सिंह के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है. जिसमें एक्ट्रेस को काफी ज्यादा चोट आई है. एक्ट्रेस राजकुमार राव की एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी. जहां पर यह हादसा हुआ था. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. उन्हें नानावटी मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अब एक्ट्रेस ने फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया है. 

Advertisment

वायर डालकर हुआ प्लास्टर

रिपोर्ट के मुताबिक अर्चना पूरन सिंह के साथ ये दर्दनाक हादसा तब हुआ जब वह एक्टर राजकुमार राव के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी. तभी अचानक एक्ट्रेस के चिल्लाने की आवाज सुनाई देती है. एक्ट्रेस को दर्द में तड़पते हुए देख आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान पता चला कि उनकी कलाई की हड्डी टूट गई है. जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई है. उसकी कलाई टूट गई थी. जिसमें वायर डालकर प्लास्टर किया गया है. 

चेहरे पर दिखें निशान

अर्चना ने अपनी इंजरी के बारे में यूट्यूब पर एक प्रॉपर डिटेल व्लॉग डाला है. वीडियो में दिखाया गया कि अर्चना और परमीत सेठी के बेटे आयुष्मान ने अपने भाई आर्यमन को अर्चना के बारे में बताया. अर्चना की सर्जरी के बारे में सुनकर आर्यमन रोने लगते हैं. आयुष्मान ने बताया कि अर्चना को हाथ में फ्रैक्चर है और चेहरे पर भी निशान आए हैं.  हालांकि एक्ट्रेस अब डिस्चार्ज हो गई हैं और उन्होंने अब अपनी हेल्थ अपडेट दी है. 

एक्ट्रेस ने दिया हेल्थ अपडेट

अर्चना पूरन सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'जो होता है अच्छे के लिए होता है...मैं इस पर विश्वास करने की कोशिश कर रही हूं...मैं ठीक हूं. पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रही हूं. (बस एक हाथ से कुछ भी काम करने में कितनी मुश्किल होती है, अब पता चल रहा है.) पूरा एपिसोड मेरे यूट्यूब पर देखिए.'

दर्द में नजर आई एक्ट्रेस

वीडियो में दिखाया जाता है कि शूटिंग चल रही होती है और अचानक से अर्चना के चीखने की आवाज आती है. फिर सभी उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाते हैं. अर्चना के बेटे को जब उनके एक्सीडेंट और सर्जरी का पता चलता है तो वो इमोशनल हो जाते हैं. वीडियो में आगे उनके पति परमीत बताते हैं कि अर्चना का एक्सीडेंट हुआ था और कल उसका एक ऑपरेशन हुआ. इसके बाद अर्चना बताती हैं कि अभी उनके हाथ की सूजन कम हो गई है वरना मेरे हाथ में बहुत सूजन थी, बहुत बड़ा हो गया था. अर्चना काफी परेशानी और दर्द में दिखीं.

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Archana Puran Singh हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Archana Puran Singh films Archana Puran Singh show archana puran singh husband archana puran singh parmeet sethi Archana puran singh accident Archana puran singh hospitalised
      
Advertisment