Advertisment

Archana Gautam Birthday: 20 रुपये के लिए किया ये काम, बनीं मिस बिकिनी इंडिया; अब करोड़ों की मालकिन हैं अर्चना

Archana Gautam Birthday: अर्चना गौतम ने अपने करियर में कई कठिनाइयों का सामना किया है. आज एक्ट्रेस के बर्थडे पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी बातें.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Archana

Archana Gautam Birthday

Advertisment


Archana Gautam Birthday: टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 से पहचान बनाने वाली अर्चना गौतम आज 1 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं.  यूपी के मेरठ की रहने वाली अर्चना ने इस शो से देशभर में पॉपुलैरिटी हासिल की है. अर्चना गौतम कांग्रेस के टिकट पर यूपी विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं, हालांकि उन्हें हार मिली थी. पॉलिटिक्स में तो अर्चना का कुछ नहीं हुआ, लेकिन उन्हें कई म्यूजिक वीडियो और तमिल फिल्म में देखा गया. अर्चना आज करोड़ों संपत्ति (Archana Gautam Networth) की मालिक हैं. लेकिन अर्चना के लिए यहां तक पहुंचा आसान नहीं रहा है. उन्होंने कई कठिनाइयों का सामना किया है.

अर्चना गौतम ने 20 रुपये के लिए किया काम

अर्चना गौतम ने अपने करियर में कई कठिनाइयों का सामना किया है. उन्होंने एक बार बताया था कि उनके पिता उनकी शादी करवाना चाहते थे और मुंबई नहीं भेजना चाहते थे. एक्ट्रेस ने कहा- 'मेरे करियर को लेकर मेरे माता-पिता के बीच अनबन चल रही थी. मेरे पिता नहीं चाहते थे कि मैं मुंबई आऊं और यहां करियर बनाऊं.लेकिन मैं कोशिश करना चाहती थी और मेरी मां  मेरे साथ मुंबई चली आईं. मेरे पिता चाहते थे कि मैं शादी कर लूं लेकिन मां ने मेरे सपने पूरे करने में मेरा साथ दिया.' एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि वो गांव में खाली सिलेंडर डिलीवर करने का काम करती थीं जिसके लिए उन्हें 10 से 20 रुपये ही मिल पाते थे. एक्ट्रेस ने कहा- 'ये साल 2007-2008 की बात है, हमारे हालात अच्छे नहीं थे तो मैं खाली सिलेंडर की डिलीवरी करती थी, मैं साइकिल पर या बाइक पर ले के जा के ऐसा करती थी.'

ये भी पढ़ें- Taaza Khabar Season 2 Release Date: एक बार फिर 'वस्या' बन तबाही मचाएंगे भुवन बाम, इस दिन आ रहा दूसरा सीजन

अर्चना गौतम की नेटवर्थ क्या है ?

अर्चना गौतम ने कॉलसेंटर में भी काम किया है. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें टेलीकॉलिंग के लिए 6 हजार रुपये महीना मिलता था. अर्चना ने 2018 में 'मिस बिकिनी इंडिया' का खिताब भी अपने नाम किया था. फिर अर्चना ने कभी पीछे नहीं देखा और आज करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, अर्चना गौतम की नेट वर्थ (Archana Gautam Networth) 21 से 22 करोड़ रुपये बताई जाती है. अर्चना गौतन में पिछले साल मुंबई में अपना खुद का आशियाना खरीदा है. अर्चना ने मुंबई के पॉश इलाके, अंधेरी वेस्ट में 2BHK लिया है, जिसकी कीमक करोड़ों में है.

ये भी पढ़ें- Stree 2 BO Collection Day 17: स्त्री 2 ने 'जवान-पठान-गदर 2' को चटाई धूल, तीसरे शनिवार तोड़ा इन 12 फिल्मों का रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें- Izabelle Leite Birthday: कहां गायब हो गई विराट कोहली की ये गर्लफ्रेंड, सुंदर होकर भी नहीं मिला बॉलीवुड में काम

archana gautam songs Archana Gautam bikini photos Archana Gautam photos archana gautam news Archana Gautam video archana gautam Archana Gautam Birthday archana gautam shows
Advertisment
Advertisment
Advertisment