अपने पिता के नक्शे कदम पर चले ये स्टार्स, पापा की तरह दो-दो बार रचाई शादी

These Stars Twice Marriage Like Father: इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं उन सितारों के बारे में जिन्होंने अपने पिता की तरह दो बार शादियां रचाई. चलिए जानते हैं.

These Stars Twice Marriage Like Father: इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं उन सितारों के बारे में जिन्होंने अपने पिता की तरह दो बार शादियां रचाई. चलिए जानते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
arbaaz khan to naga chaitanya These stars followed in their father footsteps got married twice like their fathers

These Stars Twice Marriage Like Father

These Stars Twice Marriage Like Father: इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने अपने करियर के साथ-साथ निजी जिंदगी में भी अपने माता-पिता की राह अपनाई. खासकर शादी के मामले में कुछ स्टार्स ने अपने पिता की तरह दो बार शादी रचाकर लोगों को चौंका दिया. इस लिस्ट में सलीम खान के बेटे अरबाज खान, राज बब्बर और उनके बेटे प्रतीक बब्बर और नागार्जुन के दोनों बेटों का नाम शामिल है. तो आइए जानते हैं उन सितारों के बारे में जिन्होंने अपने पिता की तरह दो बार शादियां रचाई. 

Advertisment

सलीम खान अरबाज खान

इस लिस्ट में सलीम खान के बेटे अरबाज खान का नाम भी शामिल है. उनकी पहली शादी सुशीला चरक से हुई थी. इसके बाद उनकी जिंदगी में हेलन आ गईं और उन्होने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करने का फैसला किया. वहीं अरबाज खान ने भी अपने पिता की तरह ही दो बार शादी की. उन्होंने पहली शादी एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से की थी. वहीं उनसे तलाक लेने के बाद अरबाज खान ने दूसरी शादी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से की. 

राज बब्बर प्रतीक बब्बर

इसके अलावा, इस लिस्ट में लिस्ट में एक्टर राज बब्बर का नाम भी है. उन्होंने भी दो शादियां कीं. पहली शादी उन्होंने नादिरा जहीर से की थी. फिर बिना नादिरा को तलाक दिए उन्होंने एक्ट्रेस स्मिता पाटिल से दूसरी शादी कर ली, लेकिन उनका यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. बेटे प्रतीक के जन्म के बाद स्मिता का निधन हो गया और राज बब्बर फिर से अपनी पहली पत्नी के साथ रहने लगे. 

वहीं पिता की तरह ही प्रतीक बब्बर ने भी दो शादियां की. उनकी पहली शादी सान्या सागर से हुई थी, लेकिन 2023 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद, उन्होंने 14 फरवरी, 2025 को प्रिया बनर्जी से दूसरी शादी की. 

नागार्जुन और उनके दोनों बेटों की दो शादियां

बता दें, नागार्जुन ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली शादी लक्ष्मी दग्गुबाती से हुई थी, जिनसे उन्हें नागा चैतन्य एक बेटा है. इसके बाद, 1992 में, उन्होंने एक्ट्रेस अमला मुखर्जी से शादी की, जिनसे उन्हें अखिल अक्किनेनी एक और बेटा है. वहीं आपने पापा की तरह ही नागार्जुन के दोनों बेटों, नागा चैतन्य और अखिल अक्किनेनी ने भी दो-दो शादियां की हैं. 

नागा चैतन्य की पहली शादी समांथा रूथ प्रभु से हुई थी और दूसरी शादी शोभिता धुलिपाला से हुई. वहीं उनके दूसरे बेटे अखिल अक्किनेनी की पहली शादी जैनब रावजी से हुई. इसके बाद हाल ही में वो दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे. बता दें, उन्होंने 6 जून को जैनब रावजी से शादी की

ये भी पढ़ें: Ravi Kishan पत्‍नी के सो जाने के बाद हर रात करते हैं ये काम, सच्चाई जानकर नहीं होगा यकीन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Arbaaz khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi raj babbar salim khan Prateik babbar nagarjuna These Stars Twice Marriage Like Father Stars Twice Marriages
      
Advertisment