/newsnation/media/media_files/2024/11/22/U5YRo1GBxXcKuTkhauu4.jpg)
एआर रहमान ने दी ये गुड न्यूज
AR Rahman latest post: बॉलीवुड फेमस सिंगर ए.आर.रहमान अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए है. सिंगर शादी के 29 साल बाद अपनी बेगम सायरा बानू से तलाक लेने जा रहे है. जबसे ये खबर सामने आई है सिंगर के फैंस हैरान हैं. इस खबर पर लोगों का यकीन करना मुश्किल हो रहा है. हालंकि ये सच है कि ए.आर.रहमान अपनी पत्नी से अलग हो रहे हैं. इस खबर की पुष्टि सिंगर की वकील कर चुकी हैं. वहीं तलाक की खबरों के बीच अब हाल ही में सिंगर ने अपने फैंस को एक गुड न्यूज दी है. आप भी इस खबर को सुनकर खुश हो सकते हैं.
एआर रहमान ने दी ये खुशखबरी
दरअसल, एआर रहमान की तलाक की जब से अनाउंसमेंट हुई है तबसे ही फैंस लगातार उनके पोस्ट पर अपनी नजरें बनाए हुए हैं. ऐसे में जैसे ही एआर रहमान ने अपना हालिया पोस्ट शेयर किया वो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस पोस्ट में सिंगर ने बताया है कि उन्होंने गुरुवार को एक बड़ी जीत हासिल की है. दरअसल, एआर रहमान ने मलयालम फिल्म ‘द गोट लाइफ’ में अपने काम के लिए हॉलीवुड म्यूजिक इन मीडिया अवार्ड 2024 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर-विदेशी भाषा फिल्म का अवॉर्ड जीता है. सिंगर ने विनर्स की पूरी लिस्ट शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘स्कोर- इंडिपेंडेंट फिल्म (विदेशी भाषा), द गोट लाइफ- एआर. रहमान.’ अब सिंगर के इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस खुशी से झूमने लगे और उन्हें बधाई देने लगे. कई लोगों ने कहा कि इससे वह ‘ऑस्कर 2025’ में भी अवॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
Score – Independent Film (Foreign Language)
— A.R.Rahman (@arrahman) November 21, 2024
The Goat Life – A. R. Rahmanhttps://t.co/835qBtzD01
एआर रहमान के बारे मेंं
बता दें कि एआर रहमान भारत के सबसे महगें म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर में से एक हैं. इन्होंने संगीत की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उनके गाने और म्यूजिक जेहन को एक अलग ही सुकून देते हैं. उन्होंने तहजीब, बॉम्बे, जीन्स, पुकार, फिज़ा, लगान, दिल से, रंगीला, सपने, ताल, मंगल पांडे, स्वदेश, जाने तू या जाने ना, युवराज, स्लमडॉग मिलियनेयर, रंग दे बसंती, जोधा-अकबर, गजनी जैसी फिल्मों में संगीत दिया है.
ये भी पढ़ें- 'पुष्पा 2' को लेकर हरियाणा में मचा बवाल, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप