OTT लवर्स के लिए बेस्ट होगा अप्रैल का महीना, रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज
April OTT Releases: अप्रैल के महीने में मूवी लवर्स को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है. इस महीने ओटीटी पर एक से बढ़कर एक मूवीज और सीरीज रिलीज होने वाली हैं.
April OTT Releases: देशभर में 31 मार्च को ईद मनाई जा रही है और इसी के साथ मार्च का महीना खत्म हो रहा है. वहीं, अब अप्रैल शुरू होते ही मूवी लवर्स को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है. इस महीने ओटीटी पर एक से बढ़कर एक मूवीज और सीरीज रिलीज होने वाली हैं. इसमें नुसरत भरूचा और सोहा अली खान की ‘छोरी 2’ और थ्रिलर सीरीज 'अदृश्यम 2' भी शामिल है. चो चलिए जानते हैं, इस महीने आपको घर बैठे-बैठे कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज देखने को मिलेंगी.
Advertisment
अदृश्यम 2 - द इनविजिबल हीरोज (Adrishyam 2 - The Invisible Heroes)
थ्रिलर सीरीज अदृश्यम का पहला पार्ट हिट रहा था जिसके बाद मेकर्स इसका दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं. अदृश्यम 2 - द इनविजिबल हीरोज में एजाज खान और पूजा गौर लीड रोल में नजर आएंगे. ये सीरीज 4 अप्रैल को सोनी लिव (Sony Liv) पर रिलीज होगी.
टेस्ट (Test)
एक्टर आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ की फिल्म टेस्ट ऐसे लोगों की कहानी है, जिनका प्रोफेशन बिल्कुल अलग है. ये फिल्म 4 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी.
छोरी 2 (Chhorii 2)
साल 2021 में रिलीज हुई नुसरत भरूचा की हॉरर फिल्म ‘छोरी’ को लोगों ने काफी पसंद किया था. ऐसे में अब मेकर्स इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं. जिसमें एक्ट्रेस सोहा अली खान भी नजर आएंगी. ये फिल्म एक मां की लड़ाई की कहानी पर दिखाई गई है. जो 11 अप्रैल को प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज की जाएगी.
चमक: द कन्क्लूजन (Chamak–The Conclusion)
परमवीर चीमा, मनोज पाहवा और मोहित मलिक की सीरीज चमक का पहला सीजन दर्शकों को बहुत पसंद आया था. ऐसे में मेकर्स इसका दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं. ये सीरीज सोनी लिव पर 4 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इस बार दर्शकों को इसमें पहले से ज्यादा धमाकेदार कहानी देखने को मिलने वाली है.
ज्वेल थीफ (Jewel Thief)
सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ भी अप्रैल के महीने में ओटीटी पर रिलीज की जाएगी.इस मूवी में सैफ एक ठग के रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.