विराट के बर्थडे पर अनुष्का ने फैंस को दिया खास तोहफा, पहली बार शेयर की बेटे अकाय की फोटो

विराट कोहली आज अपना जन्मदिन मना रहे है. विराट आज 36 साल के हो गए है. अनुष्का शर्मा ने आज विराट के जन्मदिन पर फैंस को एक एक खास तोहफा दिया है.

विराट कोहली आज अपना जन्मदिन मना रहे है. विराट आज 36 साल के हो गए है. अनुष्का शर्मा ने आज विराट के जन्मदिन पर फैंस को एक एक खास तोहफा दिया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
विराट कोहली

विराट कोहली

हाल ही में अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें विराट कोहली दोनों बच्चों को हाथ में पकड़े हुए नजर आ रहे है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा काफी टाइम से लाइमलाइट से दूर हैं और अपने दोनों बच्चों के साथ लंदन में टाइम स्पेंड कर रहे है. आज विराट कोहली अपना जन्मदिन मना रहे है, तो वही इस खास मौके पर अनुष्का ने सोशल मीडिया पर फैंस को एक खास तोहफा दिया है. 

Advertisment

इस खास तरीके से किया विश 

अनुष्का शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर ज्यादा पोस्ट नहीं करती हैं, लेकिन वहीं अगर कुछ खास दिन हो, तो अनुष्का अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट जरूर करती है. विराट को विश करने के लिए अनुष्का ने काफी प्यारी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने विराट को विश के साथ-साथ फैंस को भी बेहतरीन तोहफा दिया है. 

दोनों बच्चों को पकड़ा हाथ में 

इस फोटो में विराट कहीं बाहर घूम रहे हैं. उन्होंने अपने बेटे अकाय को बेबी कैरियर में ले रखा है, तो वहीं वामिका को दूसरे हाथ में उठाया हुआ है. दोनों बच्चों के लिए विराट प्राउड फादर की तरह मुस्कुराते हुए नजर आ रहे है. विराट ने ब्राउन जींस और व्हाइट टीशर्ट पहनी हुई है. वामिका जींस, टी-शर्ट और दो चोटी में दिखाई दे रही हैं. दूसरी ओर अकाय ग्रे-टी शर्ट में दिख रहे हैं और उनका ध्यान कहीं और ही है. इस कैंडिड फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने हार्ट और नजरबट्टू की इमोजी बनाई है.

फैंस ने लुटाया प्यार 

Capture

फोटो के पोस्ट होते ही फैंस वामिका और अकाय पर अपना प्यार लुटाते नजर आ रहे है. एक यूजर ने कहा, "इसी का इंतजार था." एक ने कहा, "वामिका और अकाय बहुत बड़े हो गए हैं." एक ने इस तस्वीर को बहुमूल्य बताया. एक फैन ने कहा, "इस गिफ्ट से अच्छा कोई गिफ्ट नहीं." कुछ फैंस ने इसे पोस्ट ऑफ द डे बताया. वहीं एक यूजर ने विराट को परफेक्ट फादर का टैग दिया है. 

ये भी पढ़ें - शबाना आजमी ने देवरानी संग बनाए संबंध! पति जावेद अख्तर के कहने पर उठाया ये बड़ा कदम

Virat Kohli first picture son Akay anushka sharma and virat kohli anushka sharma and virat kohli gave birth to son akaay anushka sharma and virat kohli son Vamika anushka sharma and virat kohli video Anushka Sharma daughter vamika
      
Advertisment