Anurag Kashyap Phule Controversy: आपको बता दें कि अनुराग कश्यप ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें 'फुले' को लेकर चल रहे जातिवाद वाले हंगामे के खिलाफ अपनी बात रखी थी. उन्होंने अपने Instagram पर पोस्ट शेयर करते हुए देश में आज भी जातिवाद की मौजूदगी को लेकर एक बड़ा और बेबाक सवाल किया था. बता दें, उन्होंने इस पोस्ट में महाराष्ट्रियन ब्राह्मण समूहों द्वारा नाराजगी और फिल्म 'फुले' की रिलीज में देरी पर अपनी निराशा भी जताई थी.
यूजर ने किया था कमेंट
वहीं पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए उन्हें लिखा था कि 'ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं जितनी तुम्हारी उनसे सुलगती है हम उतनी तुम्हारी सुलगाएंगे'. अनुराग कश्यप ने इस कमेंट के जवाब में कुछ ऐसी बात कह डाली, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. जी हां अनुराग कश्यप ने कुछ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके बाद काफी लोग भड़क उठे कई ब्राह्मण संगठों में तो आक्रोश फैल गया जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई गई इतना ही नहीं फिल्म मेकर के साथ-साथ उनके घर वालों को भी इस विवाद में घसीटा गया और जमकर खरी-खोटी सुनाई गई.
वहीं विवाद बढ़ता देख अनुराग कश्यप ने माफी तक मांगी. उन्होंने कहा कि 'यह मेरी माफी मेरी पोस्ट के लिए नहीं है बल्कि उस एक लाइन के लिए है जिसे संदर्भ से बाहर निकाल दिया गया और जो नफरत पैदा कर रही है, कोई भी काम या भाषण इस लायक नहीं है कि आपकी बेटी परिवार दोस्त या सहकर्मी बलात्कार और मौत की धमकियां पाएं इसलिए जो कहा गया है उसे वापस नहीं लिया जा सकता और मैं इसे वापस लेना भी नहीं चाहूंगा, लेकिन अगर आप किसी को गाली देना चाहते हैं तो मुझे ही दें मेरे परिवार ने ना तो कुछ कहा है और ना ही वो कभी बोलते हैं. बता दें कि फुले में प्रतीक गांधी और पत्रलेखा नजर आने वाले हैं जो कि 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड द्वारा बदलाव सुझाए जाने के बाद अब इस फिल्म को 25 अप्रैल को रिलीज करने का फैसला किया गया है.
Anurag Kashyap ने किया ब्राह्मणों पर भद्दा कमेंट, बुरी तरह भड़के लोग, मांगनी पड़ी माफी
Anurag Kashyap Phule Controversy: हाल ही में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ब्राह्मणों को लेकर कुछ ऐसा भद्दा कमेंट कर दिया, जिसके बाद लोगों का उन पर गुस्सा फूट पड़ा है.
Anurag Kashyap Phule Controversy: आपको बता दें कि अनुराग कश्यप ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें 'फुले' को लेकर चल रहे जातिवाद वाले हंगामे के खिलाफ अपनी बात रखी थी. उन्होंने अपने Instagram पर पोस्ट शेयर करते हुए देश में आज भी जातिवाद की मौजूदगी को लेकर एक बड़ा और बेबाक सवाल किया था. बता दें, उन्होंने इस पोस्ट में महाराष्ट्रियन ब्राह्मण समूहों द्वारा नाराजगी और फिल्म 'फुले' की रिलीज में देरी पर अपनी निराशा भी जताई थी.
यूजर ने किया था कमेंट
वहीं पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए उन्हें लिखा था कि 'ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं जितनी तुम्हारी उनसे सुलगती है हम उतनी तुम्हारी सुलगाएंगे'. अनुराग कश्यप ने इस कमेंट के जवाब में कुछ ऐसी बात कह डाली, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. जी हां अनुराग कश्यप ने कुछ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके बाद काफी लोग भड़क उठे कई ब्राह्मण संगठों में तो आक्रोश फैल गया जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई गई इतना ही नहीं फिल्म मेकर के साथ-साथ उनके घर वालों को भी इस विवाद में घसीटा गया और जमकर खरी-खोटी सुनाई गई.
वहीं विवाद बढ़ता देख अनुराग कश्यप ने माफी तक मांगी. उन्होंने कहा कि 'यह मेरी माफी मेरी पोस्ट के लिए नहीं है बल्कि उस एक लाइन के लिए है जिसे संदर्भ से बाहर निकाल दिया गया और जो नफरत पैदा कर रही है, कोई भी काम या भाषण इस लायक नहीं है कि आपकी बेटी परिवार दोस्त या सहकर्मी बलात्कार और मौत की धमकियां पाएं इसलिए जो कहा गया है उसे वापस नहीं लिया जा सकता और मैं इसे वापस लेना भी नहीं चाहूंगा, लेकिन अगर आप किसी को गाली देना चाहते हैं तो मुझे ही दें मेरे परिवार ने ना तो कुछ कहा है और ना ही वो कभी बोलते हैं. बता दें कि फुले में प्रतीक गांधी और पत्रलेखा नजर आने वाले हैं जो कि 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड द्वारा बदलाव सुझाए जाने के बाद अब इस फिल्म को 25 अप्रैल को रिलीज करने का फैसला किया गया है.