अनुराग बसु को Metro In Dino बनाने का कैसे आया आइडिया? अब किया रिवील

Anurag Basu on Metro In Dino: फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि ये फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस बीच अनुराग बसु ने बताया है कि उन्हें फिल्म का सीक्वल बनाने का आइडिया कैसे आया था.

Anurag Basu on Metro In Dino: फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि ये फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस बीच अनुराग बसु ने बताया है कि उन्हें फिल्म का सीक्वल बनाने का आइडिया कैसे आया था.

author-image
Uma Sharma
New Update
Anurag Basu How did get idea of __making Metro In Dino movie Now he revealed himself

Anurag Basu on Metro In Dino

Anurag Basu on Metro In Dino: जाने माने फिल्ममेकर अनुराग बसु एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी नई फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ के साथवापसी कर रहे हैं. आपको बता दें कि ये फिल्म साल 2007 में आई हिट फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का सीक्वल है, जो इस शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इस बार फिल्म में चार अलग-अलग कपल्स की कहानियां दिखाई जाएंगी. वहीं हाल ही में एक चैनल को दिए एक इंटरव्यू में अनुराग बसु ने ये खुलासा किया कि इस फिल्म का आइडिया उन्हें कैसे आया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा? 

Advertisment

अनुराग बसु को कैसे आया फिल्म बनाने का आईडिया?

आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अनुराग बसु ने ये खुलासा किया कि इस फिल्म का आइडिया उन्हें दिवंगत एक्टर इरफान खान से मिला था. अनुराग ने बताया, 'जग्गा जासूस के बाद मैं और इरफान ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ के सीक्वल को लेकर बात कर रहे थे. उन्होंने ही मुझे इस पर काम करने का सुझाव दिया था.'

उन्होंने आगे बताया, 'इरफान ने मुझसे कहा था कि ‘मेट्रो 2’ बनानी चाहिए. हालांकि, उन्होंने ये सुझाव पहली फिल्म के तुरंत बाद नहीं, बल्कि कुछ समय बाद दिया था.' गौरतलब है कि ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ में इरफान खान के साथ कोंकणा सेन शर्मा नजर आई थीं. वहीं, नए सीक्वल ‘मेट्रो इन दिनों’ में कोंकणा के साथ पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे.

नई स्टारकास्ट के साथ लौट रही है कहानी

‘मेट्रो इन दिनों’ की स्टारकास्ट में ज्यादातर नए चेहरे शामिल हैं. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, फातिमा सना शेख, नीना गुप्ता, अनुपम खेर और पंकज त्रिपाठी अहम भूमिकाओं में हैं. सिर्फ कोंकणा सेन शर्मा ही हैं जो पहली फिल्म से दोबारा नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें: 'अगला नंबर आपका ही है', इस एक्ट्रेस ने की ऐसी हरकत, लोग कर रहे मरने की दुआ

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Metro In Dino Anurag Basu Anurag Basu on Metro In Dino Metro In Dino Film
      
Advertisment