/newsnation/media/media_files/2024/10/30/vO9IkgO2MkwxljgQKwxV.jpg)
Anupamaa Spoiler: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' दर्शकों के सबसे पसंदीदा शोज में से एक है. ये शो अपनी कहानी की वजह से लंबे समय से टीआरपी में टाॅप पर बना हुआ है.वहीं 15 साल के लीप के बाद इस शो की कहानी पूरी तरह से बदल गई है. जिसमें आध्या बड़ी हो गई है और उसका नाम अब राही है. वह अपनी मां से नफरत करती है और इसलिए उनसे दूर रह रही थी. हालांकि प्रेम की वजह से दोनों फिर से मिलते हैं और राही को अपनी मां के साथ जाना पड़ता है.
अनुज भेजेगा अनुपमा को लेटर
हालांकि अनुज कपाड़िया अब भी लापता है. ऐसे में अनुपमा अपने अनुज के बिना अकेले ही शाह परिवार को पाल रही है.इसी बीच अनुपमा को को अनुज के होने का सबूत मिल गया है. इसी बीच शो के आने वाले एपिसोड में भी बड़ा धमाका होने वाला है. शो में आगे आप देखेंगे कि अनुपमा को अनुज के होने का सबूत मिल गया है. आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा को एक चिट्ठी मिली है, जो अनुज के नाम से आई होती है. इस चिट्ठी को अनुपमा एक पार्क में एक पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ती है और अनुज को याद कर भावुक हो जाती हैं.
लेटर पढ़कर अनुपमा होगी इमोशनल
लेटर में अनुज ने लिखा है कि उसे और आध्या को हमेशा साथ रहना चाहिए. वह अपने प्यार का भी इजहार करता है, जिसमें कहता है कि वह उससे बहुत प्यार करता है. अनुपमा लेटर को पढ़कर फूट-फूट कर रोने लगती है. अनुज ने उसके लिए राधा कृष्ण का पेंडेंट भी भेजा है. ये एक इमोशनल सीन है, जिसे देखकर हर कोई टूट गया और मान के फिर से जुड़ने को लेकर प्रार्थना कर रहा है.
This was so painfully beautiful to watch🥺
— Ridz_Rupali Fan (@Ridz_Rupali_Fan) October 30, 2024
Moment Anu touched RK pendant all #MaAn memories flashed in front of her
It felt as if my Anu was finally breathing after 10yrs
The way she kept her hand as if trying to embrace the memories🥹#Anupamaa#RupaliGanguly#Anuj#AnuJoshipic.twitter.com/SUiEHiFN3u
राही पर लगेगा चोरी का आरोप
इधर लीला राही पर अनुपमा के अच्छे होने का फायदा उठाने का आरोप लगाती है. पाखी और किंजल राही को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. इस बीच राही ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए DIY ज्वेलरी बनाना शुरू किया. हालांकि उसे कहीं से सपोर्ट नहीं मिलता है. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि, लीला और पाखी राही पर चोरी करने और पैसे लेकर भागने का आरोप लगाते हैं. हालांकि, अनुपमा उनके आरोपों पर विश्वास करने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें- 'गुम है किसी के प्यार में' सवि को छोड़ आशका के पास जाएगा रजत, कियान बाप को करेगा पुलिस के हवाले