/newsnation/media/media_files/2025/05/08/UJ3t0dM8rGjhAJ7CVgJ9.jpg)
Anupamaa Actor Accused Of Blackmailing His Girlfriend
Anupamaa Actor Accused Of Blackmailing His Girlfriend: टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा दर्शकों को काफी पसंद आता है. अनुपमा टीआरपी लिस्ट में भी टॉप में बना रहता है. ये शो सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. वहीं टीवी शो अनुपमा कई बार अपनी स्टारकास्ट की वजह से विवाद में आ जाता है. ऐसे में एक बार फिर इस शो के एक एक्टर पर ये आरोप लगा है कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल किया है, जिसके बाद शो के सेट पर पुलिस भी पहुंची. आइए आपको बताते हैं क्या है ये पूरा मामला?
अनुपमा के सेट पर आई पुलिस?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में खबरें आईं थी कि कथित तौर पर अनुपमा के सेट पर पुलिस आई थी. बता दें कि इस शो में राजा का रोल प्ले करने वाले एक्टर जतिन सूरी को पुलिस स्टेशन ले जाया गया था. साथ ही कहा गया कि एक्टर की गर्लफ्रेंड शूटिंग लोकेशन पर पहुंची थी और उन्होंने जतिन पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था. ये मामला तब और बढ़ गया जब एक्टर की गर्लफ्रेंड ने पुलिस से संपर्क किया और उन्हें सेट पर बुलाया. इसके बाद जतिन और उनकी गर्लफ्रेंड को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया.
जतिन ने दिया ये जवाब
लेकिन, जब जतिन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इन दावों से इंकार कर दिया. जतिन ने कहा कि ये खबर गलत है. हालांकि, इसके अलावा जतिन ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. वहीं प्रोडेक्शन हाउस या चैनल की तरफ से भी अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आई है. ये अभी कंफर्म नहीं है कि कोई लीगल एक्शन लिया गया या नहीं.
आपको बता दें कि जतिन सूरी एक था राजा एक थी रानी और सौभाग्यवती भव: नियम और शर्ते लागू जैसे शोज कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: सामंथा रुथ प्रभु ने राज निदिमोरु संग रिश्ता किया कंफर्म! पोस्ट शेयर कर लिखा,'नई शुरुआत'