/newsnation/media/media_files/2025/06/21/anupam-kher-to-malaika-arora-and-rakul-preet-stars-celebrated-international-yoga-day-like-this-2025-06-21-11-33-26.jpg)
International Yoga Day 2025
International Yoga Day 2025: दुनियाभर में आज 21 जून को अंरराष्ट्रीय योग दिवस सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस दिन पार्क हों या ऑफिस, स्कूल हों या सोशल मीडिया, हर जगह लोग योगाभ्यास करते हुए नजर आते हैं. जी हां, इस दिन आम जनता से लेकर सेलिब्रिटिज भी योग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं उन स्टार्स के बारे में, जिन्होंने 21 जून को योग दिवस मनाया है. इस लिस्ट में अनुपम खेर से लेकर मलाइका अरोड़ा तक का नाम शामिल है.
अनुपम खेर
सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर की. बता दें कि उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह न्यूयॉर्क में योग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वहां पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है.
#WATCH | #InternationalYogaDay | Actor Anupam Kher, among other dignitaries, participates in Yoga organised at CGI New York, in collaboration with Times Square.
— ANI (@ANI) June 21, 2025
(Source - CGI New York) pic.twitter.com/HY0Y2MykEa
नुसरत भरूचा
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा का योग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस के साथ महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी नजर आ रही हैं.
#WATCH | Mumbai | On #InternationalDayofYoga2025, Maharashtra CM Devendra Fadnavis' wife Amruta Fadnavis, along with actor Nushrratt Bharuccha and others, perform Yoga. pic.twitter.com/Ow4u5FbbiW
— ANI (@ANI) June 21, 2025
मलाइका अरोड़ा
वहीं योगा डे पर मीडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने कहा कि, 'योग ने मेरे जीवन को आकार देने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अपनी चटाई पर अभ्यास करने से मुझे वास्तव में खुशी मिलती है. मैं अपने जीवन में योग को बहुत अधिक श्रेय दूंगी... मुझे लगता है कि आज के समय में लोगों को तनाव दूर करने के तरीके खोजने चाहिए, चाहे वह योग करना हो या तैराकी करना. ऐसा तरीका या कुछ खोजें जो आपके लिए काम करे, और अपने लिए समय निकालें जहां आप तनाव दूर कर सकें और खुद से प्यार कर सकें.'
#WATCH | Gurugram, Haryana: On #InternationalDayofYoga2025, Actress Malaika Arora says, "Yoga has been very instrumental in shaping a lot of my life. Practising on my mat genuinely makes me happy. I would give a lot of credit to yoga in my life... I think people in today's time… pic.twitter.com/IWzI5r3ff4
— ANI (@ANI) June 21, 2025
जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह
वहीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सरकार की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में रकुल प्रीत सिंह और उनके पति जैकी भगनानी को फिट इंडिया कपल अवॉर्ड मिला, जिसे पाकर एक्ट्रेस गर्व महसूस कर रही हैं. वहीं इस पर बात करते हुए जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह कहते हैं कि, 'पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया का विजन अद्भुत है. युवाओं का फिट रहना बहुत जरूरी है. हम इस पहल का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं.'
#WATCH | Delhi | #InternationalYogaDay | Actor Jackky Bhagnani says, "...The vision of PM Modi and Union Minister Mansukh Mandaviya is amazing. It is very important for the youth to stay fit...We are very happy to be a part of this initiative..." pic.twitter.com/daczddPTFt
— ANI (@ANI) June 21, 2025
ये भी पढ़ें: International Yoga Day 2025: दीपिका, करीना से दिशा पाटनी तक, वो एक्ट्रेसेस जिनके लिए सबसे इंपोटेंट है योग