/newsnation/media/media_files/2024/11/11/7W6qI5Kh6xpRz4C7Xyuz.jpg)
Anumpam Kher Rented House
Anumpam Kher Rented House: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर सिनेमा जगत में अपने 40 साल पूरे कर चुके हैं. 68 साल की उम्र में भी एक्टर लगातार काम कर रहे हैं. हाल ही में उनकी नई फिल्म ‘विजय 69’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. अपने इस करियर में अनुपम खेर 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और करोड़ की संपत्ति रखते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये करोड़पति एक्टर के पास खुद का घर नहीं है और वो आज तक किराए के घर पर रहते हैं. जी हां, चलिए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह-
किराए के घर में क्यों रहते हैं अनुपम
हाल ही में कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपनी जिंदगी के संघर्षों के बारे में बात की. एक्टर ने बताया कि उनके पार खुद का घर नहीं है. अनुपम खेर ने कहा- 'मेरे पास खुद का मकान नहीं है. मैं मुंबई में किराए के मकान में रहता हूं. मुझे हर महीने किराया देना पसंद है.' एक्टर ने बताया कि उनका किराए के घर में रहने का फैसला खुदा का है. इसी के साथ एक्टर ने ये भी बताया कि उन्होंने आज तक बस एक ही मकान खरीदा है वो भी अपनी मां के लिए. ये घर मुंबई में नहीं बल्कि शिमला में है. ' एक्टर ने बताया कि उनके पिता के निधन के बाद से मां किराए के घर में रहती थी, इसलिए उन्होंने मां के लिए घर खरीदा.
क्यों नहीं खरीदा खुद का घर
अनुपम खेर ने खुद का घर नहीं खरीदने के बारे में कहा कि- 'मेने घर इसलिए नहीं खरादी क्योंकि में उन पैसों को बैंक में रखता हूं, जो मैं घर खरीदने में खर्च करता. मेरा मानना है कि मरने के बाद लोगों को कुछ देकर जाना बेहतर है, बजाय इसके कि लोग घर के लिए लड़ें.'
ये भी पढ़ें- टॉयलेट में खाने से लेकर नाखून चबाने तक, स्टार्स की ये अजीबोगरीब आदतें जान उड़ जाएंगे होश