अनुपम खेर के भाई ने भेजी जम्मू से 'ड्रोन अटैक' की Video, देखकर सहम गए एक्टर

Anupam Kher on Drone Attack: अनुपम खेर ने ड्रोन अटैक का एक वीडियो शेयर किया है. जो एक्टर को उनके भाई ने जम्मू से भेजा. ये देखकर तुरंत एक्टर ने क्या किया, चलिए जानते हैं.

Anupam Kher on Drone Attack: अनुपम खेर ने ड्रोन अटैक का एक वीडियो शेयर किया है. जो एक्टर को उनके भाई ने जम्मू से भेजा. ये देखकर तुरंत एक्टर ने क्या किया, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
anupam k

Anupam Kher on Drone Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया था. जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. वहीं, पाक आर्मी ने देर रात लगातार बॉर्डर्स पर हैवी फायरिंग की और मिसाइलें छोड़ी. कश्मीर के रहने वाले दिग्गज एक्टर अनुपम खेर के भाई ने उन्हें एक वीडियो भेजा, जिसे देख एक्टर बेहद डर गए. अब उन्होंने वो वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर किया है. साथ ही एक्टर ने बताया कि उनके भाई ने इसे लेकर क्या कहा है. तो चलिए जानते हैं.

Advertisment

अनुपम ने वीडियो देख किया ये काम

अनुपम खेर मूल रूप से कश्मीर के रहने वाले हैं और एक्टर देश के मुद्दों पर अपनी राय रखने से कभी पीछे नहीं हटते हैं. एक्टर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें ड्रोन से हमला किया जा रहा है, जो उन्हें उनके भाई ने जम्मू से भेजा. एक्टर ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- '‘मेरे कजिन भाई सुनील खेर ने अपने घर से यह वीडियो भेजा. मैंने तुरंत फोन किया और पूछा कि क्या वह और उनका परिवार ठीक हैं. उन्होंने गर्व से हंसते हुए कहा, 'भैया! हम भारत में हैं! हम भारतीय हैं. हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी द्वारा की जा रही है. आप चिंता मत करो. वैसे भी, हम यहां एक भी मिसाइल को जमीन पर नहीं गिरने देंगे.' जय माता दी! भारत माता की जय!'

ऑपरेशन सिंदूर पर भी बोले थे एक्टर

इससे पहले अनुपम खेर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी पोस्ट कर चुके हैं.  अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भारतीय सेना की तारीफ की थी. उन्होंने एक्स पर लिखा था, ‘भारत माता की जय’  #OperationSindoor. वहीं, मीडियो से बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा- 'ऑपरेशन सिंदूर इस बात का प्रमाण है कि जो कोई भी हमें धमकी देने की हिम्मत करेगा, उसे कड़ा जवाब मिलेगा.' वहीं, महिला अधिकारियों को आगे से नेतृत्व करते देख अनुपम खेर भावुक हो गए. उन्होंने कहा- 'कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह, उन्हें देखकर मुझे गर्व महसूस हुआ. इन महिलाओं ने दुश्मन को दिखा दिया कि भारत क्या कर सकता है.'

ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान तनाव पर बोलीं स्वरा भास्कर, युद्ध होने को लेकर किया ये सवाल

India-Pakistan War: जम्मू में फसा इस मुस्लिम एक्टर का परिवार, तो मोदी सरकार ने ऐसे की मदद

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Anupam Kher latest news in Hindi India Pakistan War anupam kher post India-Pakistan conflict tension मनोरंजन न्यूज़ India Pakistan War news Operation Sindoor
      
Advertisment