Anupam kher mother fall on stage: अनुपम खेर इन दिनों अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म टतनवी द ग्रेटट को लेकर खूब चर्चा में हैं. बीते दिनों फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस शुभांगी को इंट्रोड्यूस किया. वहीं इस इवेंट में अनुपम की मां दुलारी खेर भी मौजूद थीं, जो दुर्भाग्य से स्टेज पर अपना संतुलन खो बैठीं. इस दौरान का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
काजोल ने बचाया गिरने से
सामने में वीडियो में आप देख सकते हैं कि फिल्म की स्टारकास्ट के साथ अनुपम खेर की मां कैमरामैन के लिए पोज दे रही थीं , तभी वह अचानक लड़खड़ा जाती हैं. वो गिरने ही वाली थीं कि अचानक काजोल उनका हाथ थाम लेती हैं और उन्हें गिरने सा बचा लेती है. इसके बाद अनुपम ने काजोल को इस मौके पर आने के लिए धन्यवाद दिया और इस प्यारे से काम के लिए उन्हें ब्लेसिंग दी. काजोल ने इसपर हंसते हुए कहा, 'और मैं आधी गिर भी गई', जिस पर अनुपम ने कहा कि इसका मतलब है कि इससे फिल्म की किस्मत और चमकेगी.