अनुपम खेर की मां के साथ होने वाला था हदासा, तभी काजोल ने मसीहा बनकर दुलारी खेर को लिया संभाल

Anupam kher mother fall on stage: सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अनुपम खेर की मां दुलारी खेर पैप्स को पेज दे रही होती हैं, तभी अचानक वह अपना संतुलन खो बैठती हैं. इसके बाद क्या हुआ जानिए हमारी वीडियो स्टोरी में.

Anupam kher mother fall on stage: सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अनुपम खेर की मां दुलारी खेर पैप्स को पेज दे रही होती हैं, तभी अचानक वह अपना संतुलन खो बैठती हैं. इसके बाद क्या हुआ जानिए हमारी वीडियो स्टोरी में.

author-image
Sarika Swaroop
New Update

Anupam kher mother fall on stage: अनुपम खेर इन दिनों अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म टतनवी द ग्रेटट को लेकर खूब चर्चा में हैं. बीते दिनों फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस शुभांगी को इंट्रोड्यूस किया. वहीं इस इवेंट में अनुपम की मां दुलारी खेर भी मौजूद थीं, जो दुर्भाग्य से स्टेज पर अपना संतुलन खो बैठीं. इस दौरान का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

काजोल ने बचाया गिरने से

सामने में वीडियो में आप देख सकते हैं कि फिल्म की स्टारकास्ट के साथ अनुपम खेर की मां कैमरामैन के लिए पोज दे रही थीं , तभी वह अचानक लड़खड़ा जाती हैं. वो गिरने ही वाली थीं कि अचानक काजोल उनका हाथ थाम लेती हैं और उन्हें गिरने सा बचा लेती है. इसके बाद अनुपम ने काजोल को इस मौके पर आने के लिए धन्यवाद दिया और इस प्यारे से काम के लिए उन्हें ब्लेसिंग दी. काजोल ने इसपर हंसते हुए कहा, 'और मैं आधी गिर भी गई', जिस पर अनुपम ने कहा कि इसका मतलब है कि इससे फिल्म की किस्मत और चमकेगी.

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Anupam Kher Kajol latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Anupam Kher mother Anupam kher mother dulari slips kajol helps anupam kher mother
      
Advertisment