Anupam kher insulted Mahesh bhatt: विक्रम भट्ट जल्द ही एक थ्रिलर फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म के रिलीज होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. अनुपम खेर, अदा शर्मा और इश्वाक सिंह इस थ्रिलर फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं, रिलीज से पहले हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई में हुआ. इस इवेंट में फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद रही. वहीं इस इवेंट का हिस्सा महेश भट्ट भी रहे. लेकिन इवेंट के दौरान अनुपम ने महेश भट्ट के साथ कुछ ऐसी हरकत कर दी, जिसके बाद आलिया भट्ट के पापा गुस्से में तमतमा गए. उनके इस रिएक्शन का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानिए क्या है पूरा मामला.
अनुपम खेर ने की महेश भट्ट की बेइज्जती?
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें आप देख सकते हैं कि अनुपम खेर के साथ स्टेज पर महेश भट्ट और फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ से जुड़े लोग एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं. ऐसे में अनुपम खेर, महेश भट्ट को अचानक कहते हैं, आपको अब जाना चाहिए, जिसके बाद महेश भट्ट 'अच्छा मुझे जाना चाहिए?' कहते हुए तमतमाकर स्टेज से उतरने लगते हैं. इस दौरान अनुपम खेर उन्हें सहारा देने के लिए हाथ आगे बढ़ाते हैं.लेकिन, महेश भट्ट उनका हाथ झटक देते हैं और नीचे उतरने लगते हैं. महेश भट्ट को स्टेज से उतरते देखकर कोई उनसे ये सवाल पूछता है कि 'आप कहां जा रहे हैं?' इसका जवाब देते हुए वह कहते हैं- ‘मुझे जाने को बोला है.’
लोगों ने की आलोचना
अनुपम खेर और महेश भट्ट का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में महेश भट्ट के साथ अनुपम खेर की इस हरकत को देखकर लोग अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि अनुपम खेर को महेश भट्ट के साथ ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए था. वहीं कुछ का कहना है कि वीडियो में 'महेश भट्ट बीमार लग रहे हैं इसलिए हो सकता है कि अनुपम उन्हें उनकी सेहत के चलते घर जाने को कह रहे हैं.' इसी तरह से तमाम यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट कर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अमीषा पटेल ने संजय दत्त की हरकतों का किया पर्दाफाश, खोला ऐसा राज जिसके बारे में नहीं जानते होंगे आप