/newsnation/media/media_files/2024/12/09/a4qdTaXxGeEGqqJT3XYK.jpg)
Anuj Lift Anupamaa: टीवी शो अनुपमा में 15 साल का लीप आने के बाद से कई बड़े ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिले हैं. मेकर्स ने कहानी को पूरी तरह से बदल दिया है और एक नए सिरे से शुरुआत की है. कई नए किरदारों की एंट्री हुई है. लेकिन इन सबके बीच शो के फैंस अनुज को मिस कर रहे हैं क्योंकि मेकर्स ने अनुज (गौरव खन्ना) और अनुपमा (रुपाली गांगुली) के रिश्ते को खत्म कर दिया है. लेकिन गौरव खन्ना के शो छोड़ने के बाद एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर 'मान' फैंस की खुशी की ठिकाना नहीं रहेगा. वीडियो मे अनुज और अनुपमा एक साथ नजर आए हैं.
एक साथ नजर आए अनुपमा-अनुज
दरअसल, हाल ही में ITA अवॉर्ड का आयोजन किया गया था, जिसमें रुपाली और गौरव खन्ना भी शामिल हुए. इस इवेंट में टीवी शो अनुपमा को बेस्ट सीरियल का अवॉर्ड मिला. इस इवेंट को गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने होस्ट किया था. वहीं, रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को टीवी की आइकॉनिक पर्सनैलिटी का अवॉर्ड मिला है और जब एक्ट्रेस स्टेज पर आईं तो गौरव और उनके बीच केमिस्ट्री देखने को मिली. स्टेज पर ही अनुज और अनुपमा का रोमांटिक अवतार देखने को मिला, जिसे देखकर फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.
omg my heart is melted #RupaliGanguly#Anupamaa#GauRuppic.twitter.com/4etertJx7D
— ☾⋆ (@eeessoe) December 8, 2024
अनुज ने अनुपमा को गोद में उठाया
अवॉर्ड शो में स्टेज पर अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) ने अनुपमा (रुपाली गांगुली) को गोद में उठा लिया और दोनों ने डांस भी किया. ये देखकर वहां मौजूद पब्लिक जर से तालियां बजाने लग गई. वहीं, अब दोनों को लंबे समय के बाद साथ देख फैंस खुश हो गए हैं और ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बता दें, कि अनुपमा शो में अनुज का किरदार खत्म हो गया है. शो में दिखाया गया था कि अनुज का भाई अंकुश प्रॉपर्टी के लालच में उसकी हत्या कर देता है.इसके बाद से ही शो में 15 साल का लीप आ गया और अब राही-माही और प्रेम वाला ट्रैक चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: सात फेरे लेंगे प्रेम-राही, एक दूसरे को पहनाएंगे वरमाला, देखकर बड़ा कदम उठाएगी माही