जब एक्ट्रेस के Kiss न देने पर भड़क गया था ये एक्टर, आज है 4 बच्चों का बाप

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर हिंदी सिनेमा में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है. इसके साथ ही वह कई टीवी शोज में भी नजर आ चुके है. एक्टर 20 फरवरी को अपना जन्मदिन मनाएंगे.

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर हिंदी सिनेमा में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है. इसके साथ ही वह कई टीवी शोज में भी नजर आ चुके है. एक्टर 20 फरवरी को अपना जन्मदिन मनाएंगे.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
अन्नू कपूर

अन्नू कपूर Photograph: (Social Media)

बॉलीवुड के इस एक्टर को हिंदी सिनेमा में 45 साल से ज्यादा हो चुके हैं. एक्टर 68 साल के हो चुके है. इनका जन्म भोपाल के इतवारा में हुआ था. एक्टर को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. लेकिन शुरुआत से ही वो खुद को नास्तिक मानते थे. एक्टर हिंदी सिनेमाजगत में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है. इसके साथ ही वह कई टीवी शोज में भी नजर आ चुके है.  

कौन है एक्टर

Advertisment

दरअसल, हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि अन्नू कपूर हैं. जिनका 20 फरवरी को बर्थडे है. अन्नू कपूर ने कई फिल्मों के अलावा टीवी शोज में काम किया है. इन टीवी शोज में साल 2007 में आया अंताक्षरी सबसे पॉपुलर हुआ था. इनकी बेहतरीन फिल्मों में 'मंडी', 'बेताब', 'मशाल', 'उत्सव', 'तेजाब', 'राम लखन', 'चालबाज', 'घायल' शामिल हैं.

एक्ट्रेस ने मना किया था किसिंग सीन को 

अन्नू कपूर का  विवादों से भी गहरा नाता रहा है. अन्नू कपूर सालों पहले प्रियंका चोपड़ा की 'सात खून माफ' फिल्म में नजर आए थे. इसमें इन्होंने कीमत लाल का रोल प्ले किया था. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा का अन्नू कपूर के साथ एक किसिंग सीन था. जिसे लेकर एक्‍ट्रेस ने इनकार कर दिया था. इसी को लेकर अन्नू कपूर ने कई इंटरव्यू में अपनी नाराजगी जाहिर की थी. 

एक्टर ने जताई नाराजगी

एक इंटरव्यू में अन्नू कपूर ने कहा था कि 'अगर मैं हीरो हूं तो प्रियंका चोपड़ा को किस करने में मुझे कोई दिक्कत नहीं थी. क्योंकि उन्हें फिल्म के हीरो को किस करने में कोई परेशानी नहीं होगी. लेकिन सामने मैं था. मेरा पास वो चेहरा नहीं है. ना ही पर्सनॉलिटी है. इसी वजह से उन्होंने मुझे किस करने से मना कर दिया.' अन्नू कपूर का ये बयान उस वक्त खूब वायरल हुआ था. हालांकि विशाल भारद्वाज ने इस सीन को कट करने से मना कर दिया था. लिहाजा, अन्नू कपूर ने ये सीन सोलो शूट किया था. जिसके बाद अन्नू कपूर और प्रियंका चोपड़ा के फिल्म का बेडरूम सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

एक्टर की पर्सनल लाइफ

अन्नू कपूर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी  पहली शादी अनुपमा नाम की लड़की से हुई थी. जो उनसे उम्र में 13 साल छोटी थीं. ये शादी 1992 में हुई. शादी के एक ,साल बाद उनका तलाक हो गया. इसके बाद अन्नू ने बंगाली एक्ट्रेस अरुणिता मुखर्जी से शादी की. इससे इनकी एक बेटी हुई जिसका नाम अर्पिता है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस शादी के दौरान अन्नू का अफेयर उनकी एक्स वाइफ से शुरू हो गया. इसके बाद अन्नू ने अरुणिता को तलाक दिया और पहली पत्नी से दोबारा शादी कर ली. ये शादी 2008 में हुई. इससे अन्नू कपूर के तीन बेटे हैं.

Entertainment News in Hindi Priyanka Chopra हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Annu Kapoor Birthday Annu Kapoor annu kapoor wife annu kapoor family Annu Kapoor Debut Movie
Advertisment