'आप बस बॉडी दिखाओ', अंजली अरोड़ा नहीं दे पाईं नोरा फतेही को टक्कर, तो यूजर्स ने दी ये सलाह

Anjali Arora viral video: अंजली अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह नोरा फतेही के वायरल गाने 'Snake' पर डांस करती दिख रही हैं.. जिसपर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन भेज रहे हैं.

Anjali Arora viral video: अंजली अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह नोरा फतेही के वायरल गाने 'Snake' पर डांस करती दिख रही हैं.. जिसपर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन भेज रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-04-Feb-2025-01-08-PM-2903

अंजलि ने की नोरा को टक्कर देने की कोशिश

Anjali Arora viral video: 'कच्चा बादाम' गाने पर डांस कर रातोंरात स्टार बनीं इंटरनेट सेंसेशन अंजलि अरोड़ा आए दिन अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनका बोल्ड लुक सोशल मीडिया पर आए दिन छाया रहता है. अंजलि बखूबी जानती है कि फैंस को उनका कौन सा अंदाज सबसे ज्यादा पसंद आता है. ऐसे में फैंस की पसंद का ध्यान रखते हुए अंजलि ने एक बार फिर अपना एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद वह चर्चा में आ गई हैं. 

Advertisment

अंजलि ने की नोरा को टक्कर देने की कोशिश

अंजलि ने हाल ही में जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह नोरा फतेही और अमेरिकन सिंगर जेसन डेरुलो के लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो 'Moving like a snake' पर डांस करती दिख रही हैं. इस वीडियो में ब्रालेट टाॅप पहने अपनी कमर मटकाती हुई अंजलि अपने एक्सप्रेशन से भी हर किसी का ध्यान खींच रही हैं. अंजलि अपने डांस से डांसिंग क्वीन नोरा फतेही को टक्कर देने की पूरी कोशिश करती नजर आ रही हैं. हालांकि, अंजलि के इस डांस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने उन्हें ये नसीहत दी है कि उनसे नहीं हो पाएगा.

यूजर्स उड़ाने लगे मजाक

MixCollage-04-Feb-2025-12-51-PM-6092

एक यूजर ने अंजलि के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'आपसे नहीं होगा मैडम, आप बस बॉडी दिखाओ.', एक यूजर ने लिखा है- 'सिर्फ बॉडी दिखा रही है डांस नहीं है', वहीं एक और यूजर ने अंजलि के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'व्यूज कम होते ही इनके कपड़े भी कम हो जाते हैं.' 
एक ने लिखा है- 'तुमसे न हो पाएगा.' इसी तरह से तमाम यूजर्स अंजलि के इस डांस पर रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों ने अंजलि के डांस की तारीफ भी की है. 

ये भी पढ़ें- अभिषेक-ऐश्वर्या की नाबालिग बेटी आराध्या ने फिर खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, इस वजह से उठाया ये कदम

Entertainment News in Hindi Viral Video latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें Anjali Arora Nora Fatehi मनोरंजन की खबरें Anjali Arora social media influencer Nora Fatehi & Jason Derulo - Snake
      
Advertisment