Aniruddhacharya Maharaj : कॉमेडी शो में पहुंचे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, कॉमेडियन के साथ खूब हंसे, देखें वीडियो

Aniruddhacharya Maharaj In Laughter Chefs: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जल्द ही 'लाफ्टर शेफ' शो में नजर आएंगे, जिसमें वह कॉमेडियंस के साथ दिल खोलकर हंसते नजर आएंगे.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Aniruddhacharya Maharaj In Laughter Chefs

अनिरुद्धाचार्य महाराज जी को कलर्स टीवी पर आने वाले नए 'लाफ्टर शेफ' के प्रोमो में नजर आए. 

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज (Aniruddhacharya Maharaj) की रील्स और मजेदार वीडियो देखकर हर कोई मुस्कुराता रहता है, महाराज जी इतने प्रसिद्ध हैं कि वे समाचार चैनलों सहित टीवी शो में अतिथि के रूप में दिखाई दे चुके हैं. हाल ही में अनिरुद्धाचार्य महाराज जी को कलर्स टीवी पर आने वाले नए 'लाफ्टर शेफ' के प्रोमो में नजर आए. 

Advertisment

नए 'लाफ्टर शेफ' के प्रोमो में नजर आए अनिरुद्धाचार्य महाराज

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य शो 'लाफ्टर शेफ' के कंटेस्टेंट्स के साथ सिर्फ खाना नहीं बनाएंगे बल्कि उनके साथ खूब हंसी-मजाक भी करेंगे. इस कॉमेडी शो में ज्यादातर समय किसी न किसी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ही हिस्सा लेते हैं, लेकिन अब इस शो में देश के एक मशहूर कथानाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज की भी एंट्री होने जा रही है. जिससे महाराज के भक्त बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  

लाफ्टर शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें गुरुजी माला जपते हुए शो में एंट्री कर रहे हैं, शो के कंटेस्टेंट उनका जोरदार स्वागत करते हैं और उन्हें प्रणाम भी करते हैं, इसके बाद कॉमेडियन अभिषेक और निया शर्मा गुरुजी को प्रणाम करते नजर आते हैं, वहीं सुदेश लहरी उनसे शादी को लेकर सवाल पूछते हैं.

सुदेश लहरी शादी का सवाल करते हैं

इस शो में भारती सिंह बाबा जी का स्वागत करती और उनके पास बैठकर उनका आशीर्वाद लेती नजर आती हैं. शो के बाकी कंटेस्टेंट भी बाबा जी की बातें ध्यान से सुनते हैं. इसी बीच सुदेश लहरी उनसे पूछते हैं, बाबा जी मेरी शादी की उम्र हो रही है, किसे प्रपोज करूं? वह मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं कि एक्सपायरी डेट पर भी प्यार होता है. यह सुनकर सभी हंसने लगते हैं.

aniruddhacharya maharaj on tv aniruddhacharya maharaj ji ki katha अनिरुद्धाचार्य महाराज Aniruddhacharya Maharaj laughter chefs
      
Advertisment